Moradabad Hijab Row: हिंदू कॉलेज में बुर्का पहनी छात्राओं को नहीं मिली एंट्री, नाराज पूर्व MLA बोले- नंगा परेड कराओ सबकी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 20, 2023, 12:02 AM IST

Hijab Row in Moradabad: हिंदू कॉलेज में ड्रेस कोड के कारण बुर्का पहनी छात्राएं रोकी गईं हैं.

Hijab row in Uttar Pradesh: हिंदू कॉलेज में बुर्का पहनी छात्राओं को रोकने पर सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं का छात्रों-प्रोफेसरों से झगड़ा भी हुआ है.

डीएनए हिंदी: Hijab Row News- कर्नाटक में महीनों तक हंगामे का कारण बना रहा हिजाब विवाद (Hijab Row In Uttar Pradesh) अब उत्तर प्रदेश में भी आ गया है. मुरादाबाद शहर में बुर्का पहनकर पहुंची कुछ छात्राओं को हिंदू कॉलेज के अंदर एंट्री करने से रोक दिया गया है. ये छात्राएं कॉलेज में यूनिफार्म कोड लागू होने के बावजूद बुर्का पहनकर पढ़ाई करने की जिद कर रही थी. इन छात्राओं का आरोप है कि उन्हें कॉलेज के एंट्रेंस गेट पर प्रोफेसरों और कुछ छात्रों ने मिलकर अंदर घुसने से रोक दिया. इसे लेकर समाजवादी छात्र सभा कार्यकर्ताओं की छात्रों व प्रोफेसरों के साथ हाथापाई भी हुई, लेकिन नियमों का हवाला देकर बुर्के में अंदर एंट्री नहीं दी गई. इसके बाद छात्राओं ने कॉलेज कैंपस में ही धरना भी दिया. उधर, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद करीबी जिले अलीगढ़ (Aligarh District) के पूर्व विधायक जमीरुल्ला खान (EX MLA Zamirullah Khan) के बोल बिगड़ गए. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक खान ने कहा कि बुर्के का विरोध करने वालों को नंगा करके उनकी परेड निकाली जानी चाहिए ताकि वे जान सकें कि बिना तन ढके रहने पर कैसा महसूस होता है.

पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों का धरना बना UP vs Haryana, आम जनता समझ ले क्यों इस मामले में हो रही राजनीति?

कॉलेज प्रबंधन का दावा- ड्रेस कोड का करा रहे पालन

हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. एपी सिंह ने बुर्के में एंट्री देने से इनकार किए जाने को सही बताया है. उन्होंने कहा, छात्रों के लिए एक ड्रेस कोड लागू किया गया है और जो भी उसका पालन करने से इनकार करता है, उसे कॉलेज कैंपस में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा.

पढ़ें- Dhirendra Shashtri Bageshwar Dham: क्या है अंधश्रद्धा विरोधी कानून? जिसके कारण धीरेंद्र शास्त्री पर लगा नागपुर छोड़ भागने का आरोप

सपा छात्र सभा ने बुर्के को ड्रेस कोड में शामिल करने की उठाई मांग

इस पूरे विवाद के बाद समाजवादी छात्र सभा ने कॉलेज प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के छात्र संगठन ने बुर्के को भी कॉलेज ड्रेस कोड में शामिल करने की मांग की है. साथ ही आग्रह किया है कि लड़कियों को बुर्का पहनकर कक्षा अटैंड करने की अनुमति दी जाए. 

पढ़ें- Yogi Adityanath Viral Video: यूपी के सीएम निवास में भूखी घूम रही थी बिल्ली, योगी आदित्यनाथ ने पूछा- कुछ खाओगी क्या

पूर्व विधायक बोले- बुर्के पर प्रतिबंध पूरी तरह गलत

अलीगढ़ के पूर्व विधायक जमीरुल्ला खान ने कहा, बुर्के पर प्रतिबंध लगाना पूरी तरह गलत है. यदि लड़कियां कॉलेज जाना चाहती हैं तो उन्हें बुर्का पहनने की इजाजत दी जानी चाहिए. हिजाब पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए. जो ऐसा प्रतिबंध लगाना चाहते हैं, उन लोगों की नंगा करके परेड कराई जानी चाहिए. पूर्व विधायक ने कहा, खुद को ढंकना भारत की संस्कृति है. यदि आप किसी गांव में जाएंगे तो हमारी माताओं और बहनों को घूंघट में देख सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

hijab controversy hijab news Hijab row in Uttar Pradesh Moradabad Hijab Row