डीएनए हिंदी: MotihariNews- बिहार के मोतिहारी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. मोतिहारी के रामगढ़वा थाना इलाके में एक ईंट भट्टे की चिमनी में अचानक विस्फोट हो जाने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 13 लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा 20 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी विस्फोट के बाद उछले ईंटों के मलबे में दबे होने की आशंका है. जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
ईंट पकाने के लिए लगाई थी आग
रामगढ़वा थाने के नरिरगिरी गांव में लगे भट्टे की चिमनी में उस समय विस्फोट हुआ, जब ईंटों को पकाने के लिए उसमें आग लगाई गई थी. इस दौरान चिमनी मालिक भी वहीं पर मौजूद था. घटनास्थल पर विस्फोट के समय करीब 40 लोग मौजूद बताए जा रहे हैं.
मौके पर भेजी गई 10 एंबुलेंस
विस्फोट की जानकारी मिलते ही मोतिहारी के डीएम अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल के लिए निकल गए. फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित करीब 10 एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, 7 लाशें बरामद हो चुकी हैं, जबकि 13 लोगों को अस्पताल लाया गया है. बाकी 20 लोगों की तलाश के लिए मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें लापता लोगों के परिजन भी डटे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मरने वालों में ज्यादातर मजदूर वर्ग के हैं.
अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी
घटनास्थल पर किसी तरह की रोशनी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. इसके चलते अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी हो रही है. प्रशासन लाइट की व्यवस्था करने में जुटा हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर