Bihar: रिटायर्ड दारोगा चला रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दो महिलाओं के साथ पकड़ा

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 30, 2024, 07:22 AM IST

Bihar Crime: बिहार से एक मामला सामने आया है, जहां मंगलवार को पुलिस ने एक सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. यह सैक्स रैकेट रिटायर्ड दारोगा के घर में चल रहा था. पुलिस ने यहां से तीन लोगों को  गिरफ्तार भी किया है. 

Motihari Crime News: मोतिहारी, बिहार में पुलिस ने मंगलवार को एक सेक्स रैकेट का पर्दाफास किया है. इस रैकेट का संचालन बलुआ चौक के पास गोपालपुर में रहने वाले रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा द्वारा किया जा रहा था. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर की गई छापेमारी में पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. 

क्या है मामला?
छापेमारी के दौरान पुलिस को घर के अंदर से कई आपत्तिजनक सामान मिले. गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि इस रैकेट का संचालन एसएन शर्मा कर रहा था, जो मूल रूप से जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के आमोपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस की टीम जब रिटायर्ड दारोगा के घर पहुंची, तो दरवाजा नहीं खोला गया, जिसके बाद टीम घर के पिछले दरवाजे से अंदर घुसी. घर में मौजूद दो महिलाओं के पास से कई संदिग्ध सामग्री और मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें कई लड़कियों की तस्वीरें थीं. आशंका जताई जा रही है कि ग्राहकों को फोटो भेजकर लड़कियों को पसंद कराया जाता था.


ये भी पढ़ें- कोटा में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव, पुलिस ने दहेज हत्या का मामला किया दर्ज


अन्य लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही जांच 
गिरफ्तार महिलाओं में एक महिला संग्रामपुर थाना क्षेत्र की निवासी है, जबकि दूसरी मोतिहारी के अगरवा मोहल्ले की रहने वाली है. पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. एसएन शर्मा की पहले भी जिले के विभिन्न थानों में पोस्टिंग रही है और नगर थाने में कार्यकाल के दौरान एक अन्य मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा था. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एसएन शर्मा और दोनों महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. उनके मोबाइल से प्राप्त कॉल हिस्ट्री, वॉट्सएप मैसेज और अन्य संदिग्ध सामग्री की जांच की जा रही है ताकि रैकेट में शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.