MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने जीजा, दोस्तों और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में जाम गेट से 400 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर खुदखुशी कर ली. बताया जा रहा है कि स्कूल में मोबाइल पर सेल्फी लेने से मना करने पर छात्र नाराज था और उसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया.
क्या है पूरा मामला?
घटना खरगोन से करीब 70 किलोमीटर दूर मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थल जाम गेट की है. 17 वर्षीय छात्र राज, जो काकड़खोदरी गांव का निवासी था, स्कूल में मोबाइल पर सेल्फी ले रहा था. शिक्षक द्वारा उसे समझाया गया कि स्कूल में मोबाइल न लाया करे और पढ़ाई पर ध्यान दे, लेकिन छात्र इससे नाराज हो गया. शिक्षक ने घटना की सूचना स्कूल प्राचार्य को दी, जिन्होंने छात्र के पिता और जीजा को स्कूल बुलाया. समझाइश के बावजूद राज की नाराजगी कम नहीं हुई, और वह स्कूल के हॉस्टल से भाग गया.
ये भी पढ़ें- ससुराल वालों की साजिश का पर्दाफाश, पति, सास-ससुर ने सुपारी देकर कराई बहु की हत्या, आरोपी का खुलासा
गहरी खाई में लगा दी छलांग
बाद में राज ने अपने जीजा को फोन कर जाम गेट पर बुलाया और कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. जीजा और कुछ सुरक्षाकर्मी तुरंत उसे रोकने के लिए पहुंचे, लेकिन छात्र नहीं माना. उसने धमकी दी कि अगर कोई पास आएगा तो वह कूद जाएगा. कई बार समझाने के बावजूद राज ने किसी की बात नहीं मानी और आखिरकार गहरी खाई में छलांग लगा दी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से