MP: कौन हैं रामकुमार चौरसिया जिन्हें बीजेपी ने बनाया पहला Whatsapp प्रमुख, जानें क्या होगी जिम्मेदारी

Written By राजा राम | Updated: Nov 17, 2024, 05:00 PM IST

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने पहली बार किसी व्यक्ति को WhatsApp प्रमुख नियुक्त किया है. बीजेपी का यह डिजिटल प्रयास पार्टी के बूथ स्तर संगठन को और मजबूत करने के लिए किया गया है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश में अपने संगठन को बूथ स्तर तक और मजबूत बनाने के लिए एक नई पहल की है. पहली बार पार्टी ने राज्य में 'व्हाट्सएप प्रमुख' (WhatsApp Coordinator) की नियुक्ति की है. इस पद के लिए बीजेपी ने भोपाल के रामकुमार चौरसिया को चुना है. यह नियुक्ति पार्टी की विचारधारा और सरकारी योजनाओं को डिजिटल माध्यम से बूथ स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है. 

दरअसल, रामकुमार चौरसिया मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के निवासी हैं. एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से वह भोपाल में रहते हैं और वहीं एक प्राइवेट नौकरी करते हैं. बातचीत करते हुए उन्होंने आगे कहा कि उनकी शिक्षा एमएससी तक की है. रामकुमार ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित हैं, जिनके नेतृत्व ने देश में युवा वर्ग में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत किया. इसी कारण उन्होंने बीजेपी से जुड़ने का निर्णय लिया. 

क्या होगी रामकुमार की जिम्मेदारी?
रामकुमार चौरसिया की मुख्य जिम्मेदारी राज्य में बीजेपी की विचारधारा और योजनाओं को व्हाट्सएप के माध्यम से बूथ स्तर तक पहुंचाना होगा. वे अपने बूथ के मतदाताओं तक पार्टी की नीतियों और सरकारी योजनाओं की जानकारी डिजिटल रूप से पहुंचाने में मदद करेंगे. चौरसिया का कहना है कि उनका उद्देश्य हर वोटर तक पार्टी का संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाना है. 


यह भी पढ़ें : फिर सुलग उठा मणिपुर, मंत्री-विधायकों के घर फूंके, CM आवास पहुंची भीड़, सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम


बीजेपी का बूथ स्तर संगठन
बीजेपी ने राज्य में बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करने के लिए एक ढांचा तैयार किया है, जिसमें प्रत्येक बूथ पर 12 पदाधिकारी होंगे. इनमें बूथ अध्यक्ष, मंत्री, बीएलए-2 (कार्यकर्ता), व्हाट्सएप प्रमुख, मन की बात प्रमुख, पन्ना प्रमुख आदि शामिल हैं. खास बात यह है कि हर बूथ में तीन महिलाओं को भी शामिल किया गया है, ताकि महिला नेताओं की भागीदारी को बढ़ावा मिल सके. बीजेपी का यह कदम मध्य प्रदेश में आगामी चुनावों के लिए संगठन को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. रामकुमार चौरसिया की नियुक्ति से पार्टी को डिजिटल माध्यम से सीधे संपर्क स्थापित करने में मदद मिलेगी, जिससे उसका बूथ स्तर पर प्रभाव और भी बढ़ सकता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.