MP Board 10th-12th Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, यहां Direct link से करें चेक

Written By रईश खान | Updated: Apr 24, 2024, 06:15 PM IST

MP Board 10th-12th Result 2024

MPBSE Board 10th 12th Results 2024: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपना रिजल्ट नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जाकर चेक करना होगा.

MP Board 10th HS Result 2024 Roll Number: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) यानी एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं  (MPBSE Board 10th 12th Results) का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

एमपी बोर्ड की 10वीं में मंडला जिले के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है. उन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं. अनुष्का के गणित और विज्ञान में 100 में से 100 नंबर आए हैं. वहीं 12वीं में जयंत यादव ने टॉप किया है. जयंत को परीक्षा के कुल अंक 500 में से 487 मिले हैं. 


ये भी पढ़ें- TS Inter Results 2024: तेलंगाना बोर्ड के इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के नतीजे जारी, tsbie.cgg.gov.in पर यूं करें चेक


इस साल बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में 58.10% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. जबकि 12वीं क्लास में 64.49 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. एमपी बोर्ड 12वीं में 6,23,341 परीक्षार्थी एग्जाम में बैठे थे, जिसमें से 402489 पास हुए हैं. इस तरह 12वीं का रिजल्‍ट 64.49% रहा है.

MP Board 10th, 12th Result कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर आपको बोर्ड रिजल्ट 10वीं और 12वीं का लिंक दिख जाएगा.
  • उस लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर या एप्लिकेशन नंबर डालना होगा. जरूरत पड़ने पर जन्मतिथि भी डाल दें.
  • इसके बाद परीक्षार्थी का रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा. इसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.