डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ग्वालियर पुलिस ने बंटी वाल्मीकि की संदिग्ध मौत के मामले में उसी के छोटे भाई सुनील वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सुनील का अफेयर अपनी ही भाभी के साथ चल रहा था. बंटी को जब इस बारे में पता चली तो उसने दोनों को खूब भला-बुरा सुनाया और रिश्ता खत्म करने की धमकी दी. बड़े भाई की बात मानने के बजाय आरोपी ने खतरनाक प्लान बनाया और उस अंजाम भी दे दिया. उसने अपने ही भाई के सिर पर ईंटों से ताबड़तोड़ हमला किया और जब वह लहू-लुहान हो गया तो वहां अकेला छोड़कर भाग गया. बंटी को खून से लथपथ देखकर मकान मालिक ने पुलिस को फोन किया जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
मामला ग्वालियर के तारागंज बिजली घर के पास का है. पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में अवैध संबंधों की वजह से हत्या का मामला लग रहा है. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. हमने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के मकान मालिक ने बताया कि एक महीने पहले ही उसने कमरा किराये पर लिया था और वह ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करता था. हत्या के समय बंटी अपने एक दोस्त के साथ शराब पी रहा था.
यह भी पढ़ें: कतर में भारतीयों को मौत की सजा से इन 4 रास्तों से बचा सकती है सरकार
बंटी की पत्नी ने भी नहीं बचाई उसकी जान
पुलिस ने बताया कि अब तक की जानकारी में पता चला है कि बंटी और उसकी पत्नी ने 8 साल पहले लव मैरिज की थी. दोनों के 3 बच्चे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वह पत्नी के अफेयर की वजह से परेशान रहता था. बंटी की पत्नी को उसकी हत्या की खबर थी लेकिन उसकी जान बचाने के बजाय वह घर से चली गई. कमरे में बंटी खून से लथपथ हालत में पड़ा था और जब मकान मालिक ने देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: 'उत्तर प्रदेश की राज्यपाल कोर्ट में हाजिर हों' SDM के इस फरमान पर मच गया हड़कंप
भाई और पत्नी के अफेयर की वजह से परेशान रहता था बंटी
दिव्यांग होने की वजह से बंटी ज्यादा दौड़ भाग करने में सक्षम नहीं था इसलिए वह एक दुकान पर हलवाई का काम करता था और किराये पर ई-रिक्शा चलाने के लिए दिया था. पिछले कुछ समय से उसके भाई और पत्नी की नजदीकी काफी बढ़ गई थी और दोनों के बीच में अफेयर शुरू हो गया था. जब उसे इसकी खबर मिली तो उसने दोनों को भला-बुरा कहा था और अपना घर भी बदल लिया लेकिन सुनील को भाभी ने नए घर का पता दे दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.