मध्य प्रदेश के जबलपुर में आखिरकार पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के किस्से को सुलझा दिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले की जांच के दौरान 19 साल के संदिग्ध व्यक्ति के कपड़ों पर लगी मक्खियों के लगे होने से शक हुए और जब जांच हुई तो आरोपी ने मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया. दरअसल, धरम ठाकुर नाम के एक युवक ने रुपयों पर हुए विवाद पर अपना चाचा की हत्या कर दी.
पुलिस ने दी जानकारी
एएसपी सोनाली दुबे के मुताबिक मृतक, 30 अक्टूबर की सुबह काम के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा और अगले ही दिन उसका शव देवरी टपरिया गांव के एक खेत में पड़ा मिला. चरगावां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने मंगलवार को पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया, 'उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ करते समय मैंने देखा कि उसके कुछ कपड़ों पर मक्खियां चिपकी हुई थीं, जिससे खून के धब्बे होने का संदेह हुआ. हालांकि उसके पहने हुए गहरे रंग के कपड़ों में खून के धब्बे दिखाई नहीं दे रहे थे.'
ये भी पढ़ें-Gurugram News: इंसानियत की सारी हदें पार! प्ले स्कूल में 3 साल की मासूम से छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस
पैसे को लेकर हुआ विवाद
थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर फोरेंसिक जांच हुई जिसमें पता चला कि कपड़ों पर खून के धब्बे हैं. अंत में आरोपी ने गुनाह स्वीकार कर लिया. दोनों के बीच शराब और चिकन के पैसों को लेकर विवाद हुआ था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से