MP Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश में BJP-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, जानें किस पार्टी को कितनी मिल रही सीटें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 30, 2023, 08:35 PM IST

MP Exit Poll 2023

Madhya Pradesh Exit Poll result live updates: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 114 और बीजेपी ने 109 सीटें जीती थीं. लेकिन इस बार एग्जिट पोल में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है. राज्य में 17 नवंबर को सभी 230 सीटों पर मतदान हुआ था. इस बार विधानसभा चुनाव में 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 की तुलना में 1.52 प्रतिशत अधिक था. एमपी में अभी बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस की ओर से कमलनाथ सीएम पद के चेहरा हैं. अभी तक आए Madhya Pradesh Exit Poll 2023 में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. 

MP Exit Polls में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

  • Martize के सर्वे में मध्य प्रदेस में बीजेपी को 118 से 130 सीट, जबकि कांग्रेस को 97 से 107 सीट और 2 अन्य को मिल रही हैं. 
  • PollStrat के सर्वे में बीजेपी को 106 से 116 और कांग्रेस को 111 से 121 सीट मिलती दिख रही हैं. इसमें अन्य दलों को 6 सीट मिलने का दावा किया गया है.
  • POLSTRAT एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 106-116, कांग्रेस 111-121 सीटें और अन्य को 0-6 सीटें मिलने का अनुमान है.
  • टुडेज चाणक्‍य एग्जिट पोल में बीजेपी को 151, कांग्रेस को 74 और अन्य 05 सीटें मिलने का अनुमान है.

बता दें कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि बीजेपी 109 सीटों पर जीती थीं. लेकिन 2 साल बाद मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके वफादार विधायकों की बगावत की वजह से कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार गिर गई थी.  जिससे शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सत्ता में फिर वापस हो गई थी. 2018 में बीजेपी को 41.02 प्रतिशत, कांग्रेस को 40.89 प्रतिशत और बहुजन समाज पार्टी (BSP) और अन्य पार्टियों को 10.83 प्रतिशत वोट मिले थे.

Chhattisgarh Exit Polls Live Update 

  • छत्तसीगढ़ में CVOTER एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 40-50 तो BJP को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान है.
  • CNX एग्जिट पोल में बीजेपी को 30-40, कांग्रेस 46-56 सीटें और अन्य को 3-5 सीटें मिल रही हैं.
  • एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में बीजेपी को 36-46, कांग्रेस 40-50 सीटें और अन्य को 1-5 सीटें मिलने का अनुमान है.
  • Poll of Polls में फिलहाल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का पलड़ा भारी लग रहा है. 40 से 50 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को 49 और अन्य को 3 सीटें मिलने के आसार हैं.

Zee News के 5 एजेंसियों के सर्वे के आधार पर निकाले गए Chhattisgarh Poll of Polls में कांग्रेस का दावा मजबूत है. कांग्रेस को 42 से 52 सीट मिल सकती हैं, जबकि भाजपा के खाते में 35 से 45 सीट आने के आसार दिख रहे हैं. अन्य को यहां 1 से 4 सीट पर जीत मिलने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है.  छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले फेज में 20 सीटों पर चुनाव हुए थे, तो वहीं दूसरे फेज में बाकी बची 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी. राज्य में कुल 76.31 मतदान हुआ जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) मामूली नीचे था. चुनाव के नतीजों से पहले सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी दोनों में हलचल है.

ये भी पढ़ें- 59 साल बाद UNLF ने क्यों डाले हथियार, इस शांति समझौते के पीछे क्या है कहानी?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.