एमपी के एक मजदूर ने बताया कि उसे पन्ना के खदान में एक बेशकीमती हीरा मिला है. इस हीरे को पाकर उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. मजदूर का नाम राजू गोंड है, राजू की उम्र अभी 40 साल की है. वो पन्ना में मौजूद हीरे की खद्दान में लगातार हीरे में तालाश में खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें 19.22 कैरेट का एक सॉलिड हीरा हाथ लगा. राजू को उम्मीद है कि सरकारी नीलामी के दौरान इस हीरे की कीमत करीब 80 लाख रुपये लगाई जा रही है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक राजू दिहाड़ी मजदूरी करके अपना परिवार चलाते हैं. पेशे से वो एक मजदूर हैं, और बड़े किसानों के खेतों में काम करते हैं. खेतों में काम करके वो दिन का 300 रुपये कमा लेते हैं. राजू अपने भाई राकेश के साथ कभी-कभी मिलने पर सरकारी प्लॉट पर सोने और हीरे के खदानों में रोज की 800 रुपये की मजदूरी करते हैं.
अब नए प्लॉट पर करेंगे हीरे की तालाशी
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राजू पिछले 10 सालों से पन्ना में हीरे की खोज कर रहे थे. इस तालाशी की प्रक्रिया को लेकर राजू ने सीएनएन से बात की, और बताया कि 'हमें एक फॉर्म भरना होगा, साथ ही अपना पहचान पत्र जमा करना होगा. एक तस्वीर भी जमा करनी होगी. इसके साथ ही सरकार को 800 रुपये देना होगा.' राजू ने आगे साझा किया कि 'अब हम एक नई जगह पर हीरे की खोज पूरी करेंगे, इसके लिए विभाग के पास एक नई जगह को लेक आवेदन कर सकते हैं.'
जानिए कहां करेंगे इन पैसों को खर्च
मीडिया ने उनसे पूछा कि वो हीरे से मिलने वाले 80 लाख रुपए का क्या करेंगे. इसको लेकर उन्होंने कहा कि वो इसका एक बड़ा हिस्सा अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर खर्च करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि 'उन्हें आशा कि ये राशि मिलने के बाद उनकी गरीबी दूर हो जाएगी.' साथ ही उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि उनके ऊपर 5 लाख रुपये का कर्ज है, जिसे वो चुकाएंगे. आगे उन्होंने कहा कि 'हीरे की बिक्री से मिलने वाली राशि से वो अपना एक पक्के का घर बनाएंगे और खेती के लायक कुछ जमीनें खरीदेंगे.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.