MP: DSP ने 14 साल बाद सब्जीवाले दोस्त को कहा शुक्रिया, सामने आया दिल छू लेने वाला Video

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Nov 13, 2024, 02:43 PM IST

डीएसपी संतोष पटेल के अकाउंट से ये वीडियो 10 नवंबर को पोस्ट किया गया. इसे पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि 'सलमान खान से भेंट भोपाल में हुई थी, इंजीनियरिंग की स्टडी के दौरान मिले थे. ये हमारी स्थिति को समझते थे. हमें मुफ्त में सब्जियां दे देते थे.'

सोशल मिडिया में इन दिनों एमपी में डीएसपी के पद पर कार्यरत संतोष पटेल खूब वायरल होते रहते हैं. इस समय ये अपने एक लेटेस्ट वीडियो को लेकर छाए हुए हैं. हुआ ये कि डीएसपी संतोष की ओर से सोशल मिडिया मंच एक्स पर एक वीडियो डाला गया, जिसमें वो अपने 14 साल पुराने मित्र से मिलकर उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं. उनका ये मित्र बेहद आम शख्स है, जो सब्जी बेचने का काम करता है, जिसने संतोष पटेल के संघर्ष के दिनों में उनकी मदद की थी.

क्या है पूरा मामला
दरअसल डीएसपी संतोष पटेल के अकाउंट से ये वीडियो 10 नवंबर को पोस्ट किया गया. इसे पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि 'सलमान खान से भेंट भोपाल में हुई थी, इंजीनियरिंग की स्टडी के दौरान मिले थे. ये हमारी स्थिति को समझते थे. हमें मुफ्त में सब्जियां दे देते थे. आज जब 14 साल बाद मुलाकात हुई जो हम बेहद प्रसन्न थे. खराब वक्त में संग देने वालों को कभी नहीं भूला जा सकता है, यदि ऐसा कोई करता है तो वो पाप के समान है.'

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि डीएसपी पटेल अपनी गाड़ी से नीच उतरकर एक सब्जी वाले के नजदीक जाते हैं.  पहले तो उससे कुछ देर बात करते हैं फि उसे गले मिलते हैं. फिर वो सवाल करते हैं कि 'मुझे पहचाव रहे?' सलमान जवाब देते हैं कि 'हां अच्छे से जान रहा हूं, सर आप हमारे पास सब्जी लेने आते रहते थे.' ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.