MP News: उज्जैन में पूर्व कांग्रेस पार्षद हाजी गुड्डू कलीम की गोली मारकर हत्या, बेटे और पत्नी पर लगे आरोप, जानें पूरा मामला

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 11, 2024, 10:40 AM IST

Guddu Kalim Murder

MP News: गुड्डू कलीम के भांजे नसरुद्दीन ने अपने मामा की हत्या को लेकर बयान दिया है. नसरुद्दीन ने पुलिस को पूरा घटना क्रम और हत्या के बारे में बताया. यह भी बताया कि पत्नी और दो बेटों ने अन्य लोगो के साथ मिलकर सुबह-सुबह उनकी हत्या कर दी. 

MP News: पूर्व कांग्रेस पार्षद हाजी गुड्डू कलीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने उन्हें घर मे घुसकर सुबह 5 बजे गोलियां मारी. आपको बताते चलें कि बीते 15 दिनों से गुड्डू पर हमले हो रहे थे.  सूत्रों के अनुसार प्रॉपर्टी विवाद में परिवार ने उनके घर और दफ्तर की रेकी करवाई थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने उनकी पत्नी और दो बेटों को हिरासत में ले लिया है. गुड्डू कलीम के भांजे नसरुद्दीन ने अपने मामा की हत्या को लेकर बयान दिया है. नसरुद्दीन ने पुलिस को पूरा घटना क्रम और हत्या के बारे में बताया. यह भी बताया कि पत्नी और दो बेटों ने अन्य लोगो के साथ मिलकर सुबह-सुबह उनकी हत्या कर दी. 

क्या है पूरा मामला
शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र के वजीर पार्क में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की बदमाशो ने घर मे घुस 05 बजे हत्या कर दी. बदमाशो ने गुड्डू कलीम को गोलियां मारी. पुलिस घर में लगे CCTV और अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच में जुट गई है. परिजनों ने गुड्डू की पत्नी और दो बेटों पर 12 सालो से चले आ रहे प्रॉपर्टी विवाद के चलते हत्या करवाने की आशंका जताई. पुलिस ने पत्नी नीलोफर, बेटे दानिश और आसिफ को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ जारी है. 


ये भी पढ़ें: Haryana में कांग्रेस आपसी कलह की हुई शिकार, क्या राहुल गांधी लेंगे एक्शन?


15 दिनों से हो रहा था हमला
दरअसल 7 अक्टूम्बर को गुड्डू कलीम ने खुद थाने पहुंचकर बताया था कि उसकी जान को खतरा है. गुड्डू पर बीते 15 दिनों से लगातार हमले हो रहे थे. गुड्डू ने कहा था उसे शंका है कार से कोई उसकी रेकी भी करता है. शिकायत में गुड्डू ने बताया था कि 4 अक्टूबर की सुबह मार्निंग वॉक के दौरान रूचिश्री गार्डन के सामने बिना नम्बर की काली फिल्म लगी कार आकर रूकी और उसमें से बाहर आये एक व्यक्ति ने गोली चलाई. वह बचकर भागने का प्रयास करने लगे. तभी 2 गोली और चली, जिसके चलते गिरने से उनका हाथ टूट गया. मामले को लेकर 9 अक्टूबर को FIR दर्ज कराई गई थी. 9 अक्टूबर को जांच के बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था और जांच शुरू कर दी थी. विदित हो कि गुड्डू कलीम खुद अपराधिक प्रवृति का भी रहा है, लेकिन लम्बे समय से अपराधों से दूर है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से