MP: दमोह में कैदियों के संग नाचते नजर आए जेलर, जमकर लगाए ठुमके

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 18, 2024, 09:01 AM IST

सांकेतिक तस्वीर 

 

बंदियों की कलाकारी का प्रदर्शन चल रहा था तो ऐसे में जिला जेल के जेलर साहब खुद को रोक नही पाए, और जमके ठुमके लगाए.

अक्सर सुर्ख़ियो में रहने वाले दमोह के जिला जेल से इस बार कुछ हटकर तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें जिला जेल के जेलर साहब नाचते गाते नजर आए हैं और वो भी आमतौर पर नही बल्कि जेल में बंद बंदियों और कैदियों के साथ उनका डांस वीडियो सामने आया है. दरअसल गुरुवार को देश भर में महर्षि बाल्मीकि की जयंति मनाई गई तो दमोह के जिला जेल के अंदर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जहां धार्मिक आयोजन हुए कैदियों को रामायण और महर्षि बाल्मीकि जी के बारे में बताया गया तो सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. 

खूब थिरके जेलर साहब
बंदियों की कलाकारी का प्रदर्शन चल रहा था तो ऐसे में जिला जेल के जेलर साहब खुद को रोक नही पाए. बुंदेलखंड अंचल का पारंपरिक बरेदी नृत्य कुछ बंदियों ने पेश किया तो पहले जेलर सी एल प्रजापति ने बरेदी गीत गाये और जब कारवां आगे बढ़ा तो जेलर मैदान में आये और बंदियों के साथ जमकर नाचे.


वीडियो हुआ वायरल
जेलर के डांस के ये वीडियो सामने आए हैं, एक मजे हुए कलाकार की तरह  पेंट शर्ट और जैकेट पहनकर जेलर साहब ने जब डांस किया तो देखने वाले देखते ही रह गए. इस मौके पर जेलर प्रजापति ने महर्षि के जीवन से सीख लेने के साथ स्वक्षता के प्रति जागरूक होने की बात कही. उनके डांस का वीडियो हुआ वायरल. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.