डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में एक 12 साल के लड़के को मोबाइल चोरी के शक में कुएं में लटकाने की घटना सामने आई है. इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुएं में लटका हुआ ये बच्चा अपनी जान की भीख मांगते नजर आ रहा है. वह बार-बार कह रहा है कि उसने चोरी नहीं की. एक आदमी ने उसका हाथ पकड़ा हुआ है और वो उसे नीचे गिराने की धमकी दे रहा है.
12 साल के बच्चे को कुएं में लटकाया
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अटखोना गांव में इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. आरोपी ने बच्चे को इतने खतरनाक तरीके से पकड़ा हुआ है ऐसा लगता है जैसे किसी भी वक्त वह बच्चा कुएं में गिर जाएगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.
पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने क्यों कहा, भारत जोड़ो यात्रा के बाद बदल जाएगा राहुल गांधी का अवतार, कांग्रेस का होगा कायाकल्प?
वीडियो शूट होने के बाद सामने आया मामला
ये मामला तब सामने आया जब 14 साल के एक बच्चे ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और पीड़ित बच्चे के माता-पिता को इसकी सूचना दी. बच्चे के माता-पिता ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि वीडियो वीडियो शूट करने वाले बच्चे ने ये आरोप भी लगाया है कि पुलिस ने उसके साथ काफी बदसलूकी की और उस पर इस मामले को उलझाने का ताना देते हुए मारपीट भी की. पुलिस ने इस बात का खंडन किया है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
आरोपी की पहचान अजीत राजपूत के रूप में हुई है. उसके खिलाफ IPC की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.