MP में लाश निकालने गए थाना इंचार्ज की मौत, कमलनाथ ने की मुआवजे की मांग  

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 17, 2023, 07:15 AM IST

Rajaram Waskale

MP News: मध्य प्रदेश के देवास में थाना प्रभारी के निधन की दुखद घटना हुई है. लाश निकालने के लिए डैम में कूदे राजाराम वास्कले खुद पानी के तेज बहाव में फंस गए और अपनी जान गंवा दी. उनके निधन पर पूर्व सीएम ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. 

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश (MP) के देवास में लाश निकालने गए पुलिसकर्मी की मौत पानी में फंसकर हो गई. इस घटना के बाद से ग्रामीणों के बीच मातम का माहौल है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार से तत्काल मुआवजा देने और आश्रितों को नौकरी देने की मांग की है. देवास के पास नेमावर के थाना प्रभारी राजाराम वास्कले की जामनेर नदी में ड्यूटी के दौरान डूबने से मौत हो गई. नदी से लाश को निकालने के लिए टीआई खुद कूद गए लेकिन लहरों के तेज बहाव की वजह से वह फंस गए. फेफड़ों में पानी भरने की वजह से उनकी मौत हो गई. आदिवासी समुदाय से आने वाले वास्कले अपनी कार्यकुशलता की वजह से कई बार सम्मानित हो चुके थे और पुलिस विभाग में काफी लोकप्रिय भी थे. 

शव निकालने में गंवाई अपनी जान 
राजाराम वास्कले मध्य प्रदेश के नेमावर थाने में पोस्टेड थे. उन्हें स्टॉप डैम में लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी. वास्कले तैराकी जानते थे और इसलिए बिना रस्सी और दूसरे उपकरणों के ही डैम में कूद गए. पानी का बहाव तेज होने की वजह से फंस गए और बाद में ग्रामीणों ने रस्सी की सहायता से उन्हें बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए. हालांकि फेफड़ों में पानी भरने की वजह से उनका निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी और छोटा बेटा है. वास्कले के निधन से गांव में मातम पसर गया है.

यह भी पढें: यमुना के बाद अब गंगा मचा रही तबाही, हरिद्वार में टूटा बैराज का फाटक  

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम से की मुआवजे की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजाराम वास्कले के निधन पर दुख जताते हुए मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई श्री राजाराम वास्कले के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. आदिवासी समाज के वीर सपूत श्री वास्कले जामनेर नदी पर बने स्टॉप डैम में एक शव निकालने के लिए पानी में कूद गए थे. उनके निधन से पुलिस विभाग ने एक बहादुर अधिकारी खो दिया है.'

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दिवंगत पुलिस अधिकारी के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तत्काल दी जाए. बता दें कि मध्य प्रदेश में आदिवासी बहुल आबादी की संख्या काफी ज्यादा है और इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिहाज से भी कमलनाथ के ट्वीट को देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यमुना का जलस्तर घटा तो खुल गए दिल्ली के ये रास्ते, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.