MP News: एक महीने बाद भी सना खान मर्डर केस में पुलिस खाली हाथ, DNA रिपोर्ट से और उलझा केस 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 09, 2023, 11:33 PM IST

Sana Khan Murder Case

Sana Khan Murder Case: बीजेपी नेता सना खान के मर्डर में मुख्य आरोपी उनके पति ही है जबकि सना का परिवार अब तक बेटी का विधिवत अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाया है. एक महीने के बाद भी पुलिस शव बरामद नहीं कर सकी है. 

डीएनए हिंदी: बीजेपी नेता सना खान हत्याकांड (Sana Khan Murder) मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. पिछले दिनों नागपुर के कुएं में जिस महिला का शव मिला था उसकी डीएनए रिपोर्ट आ गई है. डीएनए रिपोर्ट के अनुसार शव सना खान का नहीं है. अब एक बार फिर एक महीने बाद भी पुलिस के सामने वही सवाल है कि आखिर बीजेपी नेता का शव कहां है. हत्या के मुख्य आरोपी सना के पति ने शव को नदी में फेंकने का दावा किया था लेकिन अब तक पुलिस को हिरेन नदी से भी शव नहीं मिला है. पुलिस को हिरेन नदी के पास एक कुएं में सना के शरीर की नाप से मिलते-जुलते कपड़े मिले थे और इसलिए शव का डीएनए जांच किया गया था लेकिन अब पुलिस फिर खाली हाथ है.

अब तक नहीं मिला है पुलिस को शव 
हत्या के मामले में सना खान के पति अमित साहू और उसके दो साथियों को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया था. मुख्य आरोपी ने सना की हत्या की बात कबूल करते हुए शव हिरेन नदी में फेंकने की बात कही थी. आरोपियों को नदी के उस हिस्से में भी ले जाया गया था जहां उन्होंने शव फेंकने की बात की थी. हिरेन नदी वहां से थोड़ी दूर आगे नर्मदा नदी में मिल जाती है. पुलिस ने नर्मदा नदी में भी सर्च अभियान चलाया है लेकिन अब तक बीजेपी नेता का शव बरामद नहीं किया जा सका है. 

यह भी पढ़ें: मुगलों की बनाई हर इमारत में ये 5 चीजें आपको जरूर मिलेंगी

आरोपियों के जांच को गुमराह करने के लिए झूठ बोलने का शक
एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं और अब तक पुलिस शव भी नहीं ढूंढ़ पाई है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या आरोपियों ने जांच को गुमराह करने के लिए यह नदी में शव फेंकने की बात कही है. पुलिस के लिए जांच आगे बढ़ाने और केस को मजबूती से रखने के लिए लाश को ढूंढ़ना बहुत जरूरी है. इधर नागपुर में सना का परिवार इन सबसे मायूस है और अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने की बात कर रहा है. बता दें कि सना की हत्या कथित तौर पर 2 अगस्त को उसके पति ने 2 साथियों के साथ मिलकर की थी.

यह भी पढ़ें: G-20 Dinner में शामिल होने के लिए पहुंचे दिग्गज मेहमान, देखें दुनिया के शीर्ष नेताओं का रॉयल अंदाज

महाराष्ट्र की बीजेपी नेता सना खान की हत्या का आरोप उनके दूसरे पति अमित साहू पर है. अमित साहू का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. सना से संपर्क नहीं होने के बाद नागपुर में रह रहे उनके मायके वालों ने पुलिस में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कॉल डिटेल्स की जांच और तलाशी के बाद उनके पति पर ही शक की सुई घूमी. पुलिस का दावा है कि पैसे और सोने की चेन को लेकर हुए झगड़े में सना की हत्या कर दी और फिर उसके शव को जबलपुर के पास हिरेन नदी में फेंक दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.