डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रफ्तार का एक खौफनाक मंजर देखने को मिला है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने पुलिस कर्मियों को ही कुचल दिया. इस घटना में एक हेडकॉन्सटेबल का पैर कट गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और इस दौरान सामने आया है कि ड्राइवर गाड़ी चलाते वक्त भयंकर शराब के नशे में थे.
जानकारी के मुताबिक बरेली थाने में ड्यूटी पर तैनात पर एसएएफ के हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र यादव और आरक्षक हरिसिंह सोमवार रात को गश्त कर रहे थे. इसी दौरान चौराहे पर रात लगभग 1:30 बजे भोपाल की ओर से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में हेडकॉन्सटेबल राजेन्द्र यादव का एक पैर शरीर से अलग हो गया और हरिसिंह भी घायल हो गए.
मध्य प्रदेश में मनाया गया 'काऊ हग डे', Valentine Day पर दे दिया ऐसा बयान
जानकारी के मुताबिक टक्कर मारने वाली कार में तीन लोग सवार थे जो कि नशे में थे. इन तीनों को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में बरेली थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे ड्यूटी पर तैनात एएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल और आरक्षक सहित एक अन्य पुलिसकर्मी को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी.
इस मामले में रायसेन जिले के एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया है कि रात करीब 1 बजे ड्यूटी पर तैनात एएसएफ के प्रधान आरक्षक और आरक्षक सहित दो पुलिसकर्मी पर नशे की हालत में तीन लोगों ने तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
15 साल के बच्चे को मोबाइल पर गेम खेलने की थी लत, फोन खराब हुआ तो उठा लिया इतना बड़ा कदम
वहीं आरक्षक हरि सिंह का इलाज जारी है . कार चालक ओर दो अन्य को हिरासत में ले लिया है उनसे पूछताछ जारी है. बरेली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.