Katni Crime News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बसाड़ी गांव में समोसे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. यह घटना तब शुरू हुई जब एक गर्भवती महिला अपने बच्चों के लिए समोसे खरीदने एक होटल पहुंची. आरोप है कि रेत कंपनी के कर्मचारियों ने होटल के सभी समोसे अपने लिए रिजर्व करवा लिए थे. होटल वाले ने महिला के आग्रह पर बच्चों के लिए दो समोसे दे दिए, जिससे रेत कंपनी के कर्मचारी भड़क गए और महिला के साथ अभद्रता करने लगे.
क्या है पूरा मामला
गर्भवती महिला ने आरोप लगाया कि बहस के दौरान कर्मचारियों में से एक ने उसके पेट पर लात मारी, जिससे मामला और तनावपूर्ण हो गया. महिला जब कार में बैठ गई, तब कर्मचारियों ने उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. यह देखकर गांववाले महिला और उसके पति की सहायता के लिए एकत्र हो गए, जिससे विवाद और बढ़ गया.
ये भी पढ़ें- UP News: फर्जी जमीन के सौदे का झांसा देकर भतीजे ने ली चाचा की जान, 3 गिरफ्तार
पुलिस कर रही जांच
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों में पत्थरबाजी होने लगी और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया. पुलिस अब वीडियो और मोबाइल क्लिप के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और मामले की जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.