डीएनए हिंदी: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरे देश में न्योता बांटा जा रहा है. इसके लिए अयोध्या में पूजित किया गया अक्षत लोगों को बांटा जा रहा है और उनसे अयोध्या आने की अपील की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को मध्य प्रदेश के शाजापुर में शाम के समय फेरी निकाली जा रही है. इसी दौरान फेरी निकाल रहे लोगों पर अचानक पथराव किया गया. पथराव के बाद कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की घटना सामने आई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थिति संभाली और इलाके में धारा 144 लागू करके जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में 24 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.
मामला शाजापुर के सोमवारिया क्षेत्र का है यहां के हरायपुर क्षेत्र से फेरी निकालते समय कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. बताया गया कि रामधुन पर नाचते-गाते लोगों पर एक मस्जिद के पास पत्थर किया गया. पत्थरबाजी के बाद भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों के लोग शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे और उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग की गई.
यह भी पढ़ें- सिक्किम में बीजेपी का नहीं एक भी विधायक, फिर क्यों उतारा उम्मीदवार?
इलाके में तैनात की गई फोर्स
थाने पर हंगामा होते देख इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास भी किया. मौके पर पहुंचे विधायक अरुण भीमाबाद से लोगों ने मांग की है कि उपद्रवियों के घर पर बुलडोजर चलवाया जाए. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है. फिलहाल, स्थिति काबू में हैं.
यह भी पढ़ें- 'क्यों नहीं खाली किया बंगला?' डीओई ने नोटिस जारी कर महुआ मोइत्रा से पूछा सवाल
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में फरियादी मोहित राठौर की शिकायत पर 24 नामजद आरोपी सहित अज्ञात 15-20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना की जानकारी लगते ही उज्जैन कमिश्नर,आई जी, कलेक्टर एवं एसपी ने मौका मुआयना किया. घटना के बाद से पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद मंगलवार को उनके अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की जा सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.