कोचिंग में बैठकर पढ़ रहा था लड़का, हार्ट अटैक आया और हो गई मौत, डरा देगा ये वीडियो

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Jan 18, 2024, 02:40 PM IST

Viral Video Grab

Indore Viral Video: इंदौर में एक कोचिंग क्लास में बैठकर पढ़ाई कर रहे लड़के की अचानक मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: बीते कुछ समय में कम उम्र में हार्ट अटैक, अचानक मौत, कैमरे पर अचानक जान चली जाने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. अब ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है. एक कोचिंग संस्थान में बैठकर पढ़ रहे लड़के को अचानक हार्ट अटैक आया और कुछ ही सेकेंड में उसकी जान चली गई. यह पूरी घटना क्लासरूम में लगे CCTV कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया यूजर्स का भी कहना है कि यह बेहद डराने वाला है क्योंकि जान गंवाने वाले लड़के की उम्र सिर्फ 18 साल बताई गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना इंदौर के भंवरकुआ इलाके के एक कोचिंग संस्थान की है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का अचानक सिर झुकाता है. जैसे ही उसके बगल बैठे लड़के का ध्यान उस पर जाता है वैसे ही वह लड़का अपने बगल वाले लड़के पर गिर जाता है. यह देखते ही बगल बैठा लड़का क्लास में पढ़ा रहे टीचर को बताता है. क्लास में बैठे बाकी बच्चों का ध्यान उस लड़के की ओर जाते ही वह सीट पर गिर जाता है और क्लास में हड़कंप मच जाता है.

यह भी पढ़ें- Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा से पहले क्या हो रहा है, जानिए हर दिन का अपडेट

अस्पताल पहुंचने के बाद हो गई मौत
कोचिंग में पढ़ते-पढ़ते अचानक बेसुध हो जाने के बाद उसके दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई. बताया गया है कि यह लड़का सागर का रहने वाला था और इंदौर में किराए पर कमरा लेकर मध्य प्रदेश PSC की तैयारी कर रहा था. इस घटना में जान गंवाने वाले 18 वर्षीय लड़के की पहचान राजा लोधी के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- 14 से 18 साल के इतने बच्चे नहीं पढ़ पाते कक्षा 2 की किताब, हैरान कर देगी यह रिपोर्ट

राजा के पिता माधव लोधी PHE विभाग में काम करते हैं और भाई मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता है. बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार अस्पताल पहुंचा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.