कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया के खिलाफ MUDA स्कैम मामले में FIR दर्ज होने के बाद मामला गरमा गया है. मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) को पत्र लिखकर प्लॉट वापस लौटाने की पेशकश की है.
एमयूडीए आयुक्त को लिखे पत्र में पार्वती ने कहा कि उन्हें मैसूरु के विजयनगर के तीसरे और चौथे चरण में 14 वैकल्पिक भूखंडों आवंटित किए गए थे, जबकि इसके बदले उन्हें मैसूर के कसाबा होबली के अंतर्गत केसारे गांव में तीन एकड़ और 16 गुंटा जमीन आवंटित की गई थी. पार्वती ने कहा, 'मैं 14 भूखंडों को वापस करने को तैयार हूं. मैं चाहती हूं कि MUDA इन जमीनो का अधिग्रहण करे.
उन्होंने MUDA से अनुरोध किया कि वह इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाए. यह पत्र कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस द्वारा भूमि आवंटन के संबंध में विशेष अदालत के निर्देश पर सिद्धरमैया के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद लिखा गया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सीएम की पत्नी को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से 14 हाउसिंग सोसाइटी दी गई थी. आरोप है कि इस आवंटन के लिए नियमों की अनदेखी की गई और मनमाने ढंग से आवंटन जारी किया गया.
यह भी पढ़ें: महिला टेनिस खिलाड़ी ने मां के सिर पर ट्रॉफी मार की हत्या, पिता पर लगाए संगीन आरोप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.