गुजरात में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार हुए मुफ्ती सलमान अजहरी को जमानत मिल गई है. जूनागढ़ की एक अदालत ने इस्लामिक उपदेशक और दो अन्य लोगों को इस मामले में जमानत पर रिहा कर दिया है. गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अजहरी को हेट स्पीच के मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया गया था.
इससे पहले कोर्ट ने मुफ्ती सलमान अजहरी को एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था. हालांकि जूनागढ़ पुलिस ने अजहरी की 10 दिन के लिए हिरासत में देने का अनुरोध किया था. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसए पठान ने मौलाना को बुधवार शाम 4 बजे तक पुलिस हिरासत में भेजा था. पुलिस ने अजहरी के खिलाफ कच्छ जिले के सामाखियारी में एक धार्मिक कार्यक्रम में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में सोमवार को एक और प्राथमिकी दर्ज की थी.
हालांकि, अजहरी अभी जेल से बाहर नहीं आएंगे. बेल मिलने के तुरंत बाद गुजरात पुलिस ने एक अन्य केसे में उन्हें हिरासत में ले लिया है. क्योंकि उनके खिलाफ गुजरात के कच्छ जिले में एक और मामला दर्ज है.
मौलाना अजहरी का एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी. अजहरी के साथ-साथ कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी. मलिक और हबीब को शनिवार को ही गिरफ्तार किया गया था, जबकि अजहरी को अगले दिन मुंबई से गिरफ्तार किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.