मुकेश अंबानी को एक हफ्ते में तीसरी बार दी जान से मारने की धमकी, 400 करोड़ पहुंच गई डिमांड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 31, 2023, 09:49 AM IST

Mukesh Ambani

Mukesh Ambani Death Threat: कारोबारी मुकेश अंबानी को एक बार फिर से धमकी देने का मामला सामने आया है. इस बार 400 करोड़ रुपये मांगे गए हैं.

डीएनए हिंदी: देश के मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले इस बार 400 करोड़ रुपये की मांग की है. इससे पहले एक बार 20 करोड़ और फिर 200 करोड़ रुपये की मांग की जा चुकी है. एक हफ्ते में तीसरी बार धमकी दिए जाने के बाद हर कोई हैरान है. तीनों बार मुकेश अंबानी को ईमेल करके धमकी दी गई है. मुकेश अंबानी को भारत सरकार की ओर से Z प्लस सुरक्षा दी गई है. हालांकि, इसका खर्च वह अपनी तरफ से देते हैं.

धमकी देने वाले इस बार ईमेल में यह भी लिखा है कि जब पुलिस अभीतक उसे खोज नहीं पाई तो गिरफ्तार भी नहीं कर सकती है. बताया गया हैक कि तीनों ईमेल एक ही ईमेल आईडी से भेजे गए हैं. पुलिस ने अभी तक जितनी जांच की है उसके मुताबिक, जिस कंप्यूटर से ये ईमेल भेजे जा रहे हैं उसका आईपी एड्रेस बेल्जियम का है. मुंबई पुलिस इंटरपोल के संपर्क में है और VPN के जरिए ईमेल की डीटेल्स खंगाली जा रही है.

यह भी पढ़ें- हिंसक क्यों हो गया मराठा आरक्षण आंदोलन? किस बात की है लड़ाई

बढ़ाई गई सुरक्षा
हालांकि, पुलिस को शक है कि धमकी देने वाला कहीं और बैठा हुआ है और वह बेल्जियम के VPN का इस्तेमाल करके ईमेल भेज रहा है. ईमेल आईडी के मुताबिक, धमकी देने वाले का नाम शादाब खान है. इस बार के ईमेल में लिखा है, 'अब हमने अपनी डिमांड 400 करोड़ कर दी है. तुम्हारी सुरक्षा कितनी भी चाक-चौबंद हो, हमारा एक स्नाइपर ही तुम्हारी जान ले सकता है.' लगातार धमकियां आने के बाद मुंबई पुलिस ने अंबानी के घर एंटीलिया पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें- '12,000 करोड़ का चंदा' इलेक्टोरल बॉन्ड योजना पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

हालांकि, इस पूरे मामले पर मुकेश अंबानी या उनके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है और ईमेल भेजने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Mukesh Ambani Mukesh Ambani death threat mumbai news