Mulayam Singh Yadav की आत्मा की शांति के लिए परिवार ने किया यज्ञ, अखिलेश यादव समेत परिजनों ने दी आहुतियां

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 21, 2022, 02:36 PM IST

Samajwadi Party के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का हाल ही निधन हुआ था. उनके अंतिम संस्कार में देश के कई दिग्गज लोग शामिल हुए थे.

डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का हाल ही में देहांत हुआ था. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में हुआ था. वहीं आज उनके पैतृक गांव सैफई में उनके आवास पर शांति यज्ञ (Shanti Yagya) का आयोजन  किया गया. इस दौरान उनके बेटे और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के अलावा मुलायम का पूरा परिवार मौजूद था. 

खबरों के मुताबिक दिवंगत 'नेताजी' मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए आज उनके पैतृक गांव सैफई में उनके आवास पर शांति यज्ञ का आयोजन किया गया था. इस दौरान अखिलेश यादव समेत परिवार के सभी लोगों ने आहुतियां देकर नेताजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वहीं खास बात यह रही है कि  चाचा भतीजे यानी अखिलेश और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) एक साथ दिखे थे. 

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखानों का भी होगा सर्वे? वाराणसी कोर्ट 2.30 बजे से करेगा सुनवाई

श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं दिग्गज

लंबी बीमारी के बाद हुए मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. आज का निधन के बाद 11 वें दिन शुक्रवार को उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ शुरू हुआ. इस शांति यज्ञ के लिए अयोध्या से रसिक पीठाधीश्वर जन्मेजय शरण  और उनके साथ पांच महंत आए थे. 

जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह य़ादव की आत्मा की शांति के लिए यह यज्ञ सुबह 9 बजे शुरू हुआ था. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्नी व पूर्व सांसद डिंपल यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, अभय राम यादव, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, प्रतीक यादव समेत पूरा मुलायम परिवार यज्ञ में शामिल हुआ था. 

महबूबा मुफ्ती को सरकारी आवास खाली करने का आदेश, वैकल्पिक आवास की पेशकश

अंतिम संस्कार में दिखा था हुजूम

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव के लिए हुए शांति यज्ञ में बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा हुई. इस दौरान आगरा से खाना बनाने के लिए हलवाइयों को बुलाया गया था. मुलायम सिंह का निधन 10 अगस्त को हुआ था और उनके अंतिम संस्कार में देश के कई दिग्गज नेता से लेकर अभिनेता और नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुई थीं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

mulayam singh yadav samajwadi party akhilesh yadav