Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर आया बड़ा अपडेट, चेस्ट और यूरिन में इंफेक्शन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 03, 2022, 10:17 AM IST

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव. (फोटो-PTI)

Mulayam Singh Yadav Health Update: रविवार को मुलायम सिंह यादव की तबियत अचानक खराब हो गई. वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं.   

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबियत रविवार को अचानक खराब हो गई. वह पिछले काफी समय से गुरग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनका परिवार अस्पताल में मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अखिलेश यादव से फोन पर मुलायम सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली. 

आईसीयू में भर्ती है मुलायम सिंह
मुलायम सिंह यादव को तबियत खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया है. परिवार से मुताबिक उन्हें निमोनिया है. इसके अलावा उनके चेस्ट में कंजेशन के कारण सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों का मुताबिक मुलायत सिंह यादव को यूरिन में भी इंफेक्शन की शिकायत है. उनकी दोनों किडनी भी ठीक तरह से काम नहीं कर रही हैं. उनका इलाज डॉ. नरेश त्रेहन और सुशीला कटारिया की देखरेख में हो रहा है. 

ये भी पढ़ेंः अंकिता मर्डर केस में बड़ा खुलासा, VIP के लिए रिजॉर्ट में अलग से बना था 'Presidential Suit'

अस्पताल में मौजूद परिवार 
मुलायम सिंह यादव की तबियत खराम होने के बाद उनका परिवार भी अस्पताल पहुंच गया है. अखिलेश यादव के अलावा, डिंपल यादव और अपर्णा यादव भी अस्पताल में मौजूद हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फोन कर अखिलेश यादव से मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.