Mumbai Riots: 31 साल बाद कोर्ट ने मुंबई दंगों के आरोपी को 65 की उम्र में किया रिहा

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Jul 21, 2024, 04:07 PM IST

सांकेतिक चित्र

Mumbai 1993 Riots: मुंबई दंगों के एक आरोपी को 65 साल की उम्र में कोर्ट ने रिहा कर दिया है. इस शख्स को 31 साल के बाद दोषमुक्त कर दिया गया है.

मुंबई दंगों (Mumbai Riots) के एक आरोपी को 31 साल की सजा जेल में काटने के बाद आखिरकार कोर्ट ने बरी कर दिया है.  9 जनवरी, 1993 को मुंबई के सेवरी इलाके में नादिर शाह को राजेश सावंत, संजय परब और अभिक्षित गवली पर हमले के आरोप में कुछ दिन पहले ही अरेस्ट किया गया था. वह लगभग 31 साल तक फरार रहा था. खान पर 300 लोगों की भीड़ पर हमला करने और हत्या की कोशिश का आरोप था. हालांकि, कोर्ट ने सभी आरोपों से बरी कर दिया है. 

31 साल बाद मुंबई की कोर्ट ने किया बरी 
मुंबई (Mumbai) की एक सत्र अदालत ने इस हफ्ते नादिर शाह को बरी कर दिया है.  अदालत ने अपने फैसले में कहा कि एक पीड़ित दंगों को नियंत्रित करने के लिए हुई पुलिस फायरिंग में घायल हुआ था. कोर्ट ने माना कि शाह के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं और पीड़ित उसकी पहचान भी नहीं कर पाए थे.


यह भी पढ़ें: 'इससे पार्टी चलेगी, न पैसा है, न कौड़ी है', HAM पार्टी बनाने के फैसले पर क्या सब बोले Jitan Manjhi


31 साल तक फरार रहने के बाद हुआ अरेस्ट 
आरोपी बनाए जाने के बाद से नादिर शाह फरार चल रहा था. दंगों के आरोप में पुलिस ने इस साल की शुरुआत में उसे अरेस्ट किया था. हालांकि, आखिरकार 31 साल बाद इस मामले में कोर्ट ने उसे बरी कर दिया है.

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सरकारी पक्ष की ओर से आरोपी को पक्षद्रोही बनाया गया था, लेकिन उसके खिलाफ कोई रिकॉर्ड नहीं पेश किया गया था. 


यह भी पढ़ें: मीटिंग में अजित के आते ही खड़े हो गए चाचा शरद, सुप्रिया सुले ने कही ये बड़ी बात  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.