बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 2 महीने पहले से थी हत्या की तैयारी, ये था किलर्स का प्लान

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 13, 2024, 11:58 AM IST

baba siddique

बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस एक चौकानें वाला खुलासा हुआ है. जानकारी सामने आई है कि शूटर्स करीब दो महीने पहले से इस हत्या को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब खबर सामने आ रही है कि बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए शूटर्स से 2 महीने पहले ही पूरी प्लानिंग तैयार कर ली थी. इतना ही नहीं पुलिस के सू्त्रों ने बताया है कि शूटर्स ने सिद्दीकी के परिवार की पूरी रेकी कर रखी थी. 

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
सूत्रों के मुताबिक, जब पुलिस ने गिरफ्तार किए दो हमलावरों से पूछताछ की तो पता चला की इन लोगों ने सिद्दीकी के बारे में पूरी जानकारी इकठ्ठा कर रखी थी. उन्होंने बाबा सिद्दीकी के दफ्तर, उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर पर लगातार नजर रखने के साथ-साथ यह भी पता कर रखा था कि बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में कितने पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं और उनके साथ कितने लोग रहते हैं.

सुपारी किलिंग का हो सकता है मामला
जानकारी ये भी है कि ये शूटर्स पिछले कई दिनों से मुंबई मे रह रहे थे और सिद्दीकी की हर मूमेंट पर नजर रखे हुए थे. मुंबई क्राइम ब्रांच यह पता लगा रही है कि यहां इन शूटर्स की मदद कौन कर रहा था. क्राइम ब्रांच का मानना है कि ये लोग लोकल में किसी की मदद ले रहे थे. पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे मामले में ‘कॉन्ट्रैक्ट’ यानी सुपारी किलिंग के एंगल की भी जांच कर रहे हैं


ये भी पढ़ें-Kolkata Rape-Murder Case: अनशन पर बैठे तीसरे डॉक्टर की बिगड़ी हालत, ममता सरकार ने समूहिक इस्तीफे को बताया अवैध


कैसे हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या
शनिवार की रात बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी अजित पवार गुट के एनसीपी नेता है और महाराष्ट्र की राजनीति का बड़ा नाम भी थे. बीती रात तीन हत्यारों ने एकदम नजदीक से बाबा सिद्दीकी को गोली मारी. इस घटना के तुरंत बाद बाबा सिद्दीकी को अस्पताल ले जाया गया जहां पर पर डॉक्टरों ने उन्हों मृत घोषित कर दिया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.