डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के मुंबई में 19 नवंबर को कुर्ला इलाके में सूटकेस में एक महिला का शव मिला था. इसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद इस मामले की तहकीकात शुरू की गई. अब मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृत महिला दोनों क्रिश्चन कम्युनिटी के थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी राज तिलक रौशन ने बताया कि 19 नवंबर को यह सूटकेस बरामद हुआ था, जिसकी गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम गठित की गईं थीं. पुलिस ने बताया कि आरोपी आस्कर मनोज बारला (22) को अपनी प्रेमिका प्रतिमा पावल किस्पट्टा (25) के चरित्र पर शक था. शनिवार को ही महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. वह शव को ऑटो में लेकर 15 से 20 किलोमीटर घूमता रहा और अंत में कुर्ला में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर पतरे के बीच फेंक दिया. उसके बाद सूटकेस में उसके शव को लेकर ओडिशा जाने की फिराक में था.
ये भी पढ़ें: Kota Student Suicides: 'कोचिंग इंस्टीट्यूट नहीं मां-बाप मार रहे बच्चों को' सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही इतनी कड़वी बात
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, उसके लिव-इन पार्टनर ने गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके बाद सूटकेस में उसके शव को लेकर ओडिशा जाने की फिराक में था. पुलिस की टीम ने मौके पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे और इंटेलीजेंस की मदद से आरोपी के बारे में पता लगाया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी और मृतक ओडिशा के रहने वाले हैं. उनकी कोविड के समय में जान-पहचान हुई थी. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया. कुछ समय बाद दोनों लिविंग रहने लगे. करीब दो साल मुंबई में लिविंग में रह रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए