डीएनए हिंदी: Fire in Mumbai's Goregaon- मुंबई के गोरेगांव में एक सात मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को एचबीटी अस्पताल और कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग आजाद नगर के समर्थ नामक बिल्डिंग में लगी है. हादसा किस वजह से हुआ फिलहाल यह पता नहीं चल सका है.
जानकारी के मुताबिक, गोरेगांव स्थिति समर्थ बिल्डिंग में शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे पार्किंग में लगी. लेकिन धीरे-धीरे ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया. इमारत की पार्किंग में खड़ी 5 कार और 30 से अधिक बाइक जलकर खाक हो गई. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
इसे भी पढ़ें- DNA TV Show: नेपाल के भूकंप के कारण आया सिक्किम में जल सैलाब, वैज्ञानिक क्यों कर रहे हैं ऐसा दावा
बिल्डिंग की पार्किंग में रखा था कपड़ा
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इमारत की पार्किंग में पुराना कपड़ा रखा हुआ था. कपड़े में आग लगी और देखते-देखते बिल्डिंग की पहली मंजिल और फिर दूसरी मंजिल को चपेट में ले लिया. इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह बिल्डिंग में आग की लपटें उठ रही हैं.
इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें 5 महिला, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल हैं. कुल 46 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौंत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. घायलों का इलाज एचबीटी अस्पताल और कूपर अस्पताल चल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.