मुंबई में लगातारा हो रही बारिश आफत बन गई है. पिछले 9 घंटे में शहर में 101.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश के चलते सड़कें तालाब बन गई हैं. यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है. रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गई है. लोकल ट्रेनें और बाहर के राज्य से आने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मुंबई की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि शहर के कोलाबा मौसम केंद्र ने सोमवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 101.8 मिमी बारिश दर्ज की. उन्होंने कहा कि इसके विपरीत सांताक्रूज मौसम केंद्र, जो मुंबई के उपनगरों के लिए मौसम के मापदंडों को मापता है ने सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक केवल 14.8 मिमी बारिश दर्ज की.
मुंबई में रविवार रात लगभग 300 मिमी बारिश हुई. बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बन गई. पानी को निकालने के लिए रेलवे के 200 और बीएमसी के लगभग 400 जल पंप लगाए गए. आपदा प्रबंधन, नौसेना और वायु सेना अलर्ट मोड पर हैं.
CM शिंदे ने की हाइलेवल मीटिंग
सीएम एकनाथ शिंदे राज्य और मुंबई में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए आपदा प्रबंधन कक्ष में उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान राहत एवं पुनर्वास मंत्री अनिल पाटिल, मुंबई शहर जिला संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर, मुंबई उपनगरीय जिला संरक्षक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. आई. एस. चहल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विकास खड़गे, आपदा विभाग की सचिव सोनिया सेठी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- 'जब तक मैं CM हूं, किसी को नहीं मिलेगी छूट', मुंबई BMW हिट एंड रन मामले में बोले एकनाथ शिंदे
शिंदे ने कहा कि रेलवे प्रशासन के द्वारा रेलवे ट्रैक से पानी हटाने का काम किया जा रहा है. जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा. मैंने सभी आपातकालीन एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. मुंबई नगर निगम, पुलिस प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद करें.
मुंबई में रविवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है. शहर के कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.