Mumbai hit-and-run case: पिता गिरफ्तार... बेटा फरार, जानें कौन है इस मामले का आरोपी Mihir Shah

आदित्य प्रकाश | Updated:Jul 08, 2024, 07:36 AM IST

इस मामले के आरोपी मिहिर शाह

पुलिस (Police) की जांच में पता चला कि दुर्घटना के फौरन बाद आरोपी मिहिर शाह अपने घर चला गया था. उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी मौजूद थी. पुलिस ने इस मामले को लेकर आरोपी के पिता राजेश शाह और उसके ड्राइवर राजर्षि बिदावर को हिरासत में लेने से पहले पूछताछ की है.

मुंबई (Mumbai) के वर्ली में कल सुबह हिट और रन की एक घटना हुई है. इस मामले को लेकर अब तक दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. इस घटना में एक महिला की मौत हुई थी, वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल है. इस मामले को लेकर वर्ली पुलिस की तरफ से राजेश शाह और उस वक्त कार में मौजूद शख्स राजर्षि बिदावर को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस की जांच में पता चला कि दुर्घटना के फौरन बाद आरोपी मिहिर शाह अपने घर चला गया था. उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी मौजूद थी. पुलिस ने इस मामले को लेकर आरोपी के पिता राजेश शाह और उसके ड्राइवर राजर्षि बिदावर को हिरासत में लेने से पहले पूछताछ की है.

कौन है इस मामले का आरोपी Mihir Shah
मिहिर शाह इस मामले के आरोपी हैं. मिहिर की उम्र 24 साल की है. मिहिर के पिता राजेश शाह के संबंध राजनीति से है. वो शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के नेता हैं. मिहिर की पढ़ाई की बात करें तो उसने सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई की है. वो मूल रूप से अपने पिता का काम देखता था. वो इस समय निर्माण और रियल एस्टेट के व्यापार में अपने पिता के साथ व्यवसाय करता है. जब ये हादसा हुआ तो मिहिर शाह लग्जरी कार चला रहा था.


 ये भी पढ़ें-जगन्नाथपुरी में रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, भगदड़ मचने से 1 की मौत सैकड़ों घायल  


मृतक महिला का नाम कावेरी नखवा है
इस मामले को लेकर वर्ली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला की पहचान कावेरी नखवा के तौर पर की गई है. वह सुबह करीब साढ़े पांच बजे एनी बेसेंट रोड पर अपने पति प्रदीप के साथ दुपहिया वाहन से जा रही थीं, तभी बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और उन्हें टक्कर मार दी. उस मामले को लेकर उन्होंने बताया कि 'कावेरी नखवा सड़क पर गिर गईं. आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी. कावेरी को सरकारी नायर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

mumbai Hit and Run Case mihir shah shiv sena BMW