मुंबई में 13 मई को एक बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे में एक पेट्रोल पंप पर 100 फीट ऊंचा और 250 किलो वजनी होर्डिंग गिर गया था. इस हादसे में कुल 16 लोगों की जान चली गई, साथ ही 74 लोग घायल हुए हैं. इस बिलबोर्ड लगाने वाली कंपनी के मालिक भावेश भिड़े राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है.
कंपनी का मालिक हुआ गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने बिलबोर्ड लगाने वाली कंपनी के मालिक भावेश भिड़े को गुरुवार 16 मई को उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि भावेश भिड़े की एडवरटाइजिंग कंपनी इगो मीडिया लिमिटेड ने ही घाटकोपर में बिलबोर्ड लगाया था. बीएमसी के मुताबिक, 40 x40 फीट से बड़े बिलबोर्ड को लगाने की अनुमति नहीं है.
ये भी पढ़ें-Covishield के बाद Covaxin में भी गड़बड़, Covid Vaccine लगवाने के एक साल बाद हो रहे साइड इफेक्ट, पढ़ें पूरी खबर
इसके साथ ही हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन गुरुवार को खत्म हो चुका है. आपको बता दें कि घाटकोपर में जो होर्डिंग गिरा था, वह 100 फीट ऊंचा था. होर्डिंग के नीचे कई कार, टू-व्हीलर्स और लोग दब गए थे. ऑपरेशन के दौरान बुधवार देर रात को मलबे से दो और शव बाहर निकाले गए.
राजस्थान पुलिस को नहीं लगी भनक
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस की कोई मदद नहीं ली है. मुंबई क्राइम ब्रांच लगातार भावेश भिड़े के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इसी बीच मुंबई क्राइम ब्रांच ने उदयपुर में अपने गुप्त ऑपरेशन को अंजाम दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.