Mumbai Atal Setu: मुंबई में अटल सेतु बनता जा रहा सुसाइड प्वाइंट, एक और शख्स ने लगाई समुद्र में छलांग

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Sep 30, 2024, 06:24 PM IST

मुंबई में अटल सेतु से एक और शख्स ने लगाई छलांग

Mumbai Atal Setu Suicide: मुंबई का अटल सेतु पर्यटकों के बीच कुछ ही समय में अपनी पहचान बना चुका है. हालांकि, यह जगह अब सुसाइड की घटनाओं की वजह से भी चर्चा में है. 

मुंबई का अटल सेतु (Atal Setu) पर्यटकों और आम लोगों के बीच कुछ ही समय में लोकप्रिय हो गया है. हालांकि, एक चिंता की बात यह है कि शहर को एक अलग पहचान देने वाला समुद्र पर बना यह पुल अब लोगों के लिए एक डरावनी हकीकत भी बनता जा रहा है. सोमवार को इस पुल से छलांग लगाकर एक और शख्स ने अपनी जान दे दी है. वहां मौजूग राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक शव बरामद नहीं किया जा सका है. 

अटल सेतु से सुसाइड की हो चुकी हैं कई घटनाएं 
मुंबई के अटल सेतु से पिछले कुछ महीनों में सुसाइड की कई घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही पुल से समुद्र में एक डॉक्टर ने छलांग लगा दी थी. उससे पहले एक महिला और एक इंजीनियर ने भी पुल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है. अटल सेतु समुद्र पर बना देश का अब तक का सबसे बड़ा पुल है और यह मायानगरी के विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. हालांकि, लगातार हो रही आत्महत्या की घटनाएं प्रशासन की चिंता बढ़ाने वाली हैं. 


यह भी पढ़ें: महिला टेनिस खिलाड़ी ने मां के सिर पर ट्रॉफी मार की हत्या, पिता पर लगाए संगीन आरोप  


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एसयूवी किसी सुशांत चक्रवर्ती नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर है. फिलहाल पता नहीं चल सका है कि सुसाइड करने वाला शख्स वही है या कोई और. पुलिस लाश बरामद करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. सीसीटीवी फुटेज समेत दूसरे सबूतों की मदद ली जा रही है. 


यह भी पढ़ें: 'भगवान को रखें राजनीति से दूर', सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति लड्डू विवाद पर की बड़ी टिप्पणी


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.