दिवाली बस कुछ ही दिनों में आने वाली है. ऐसे में सभी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोगों ने बाजार से दिये, पटाखे और कंदील खरीदने भी शुरू कर दिए हैं. इसा के साथ मुंबई पुलिस ने भी सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुंबई पुलिस ने लालटेन उड़ाने और खरीदने पर बैन लगा दिया गया है. शहर में 23 अक्टूबर से 21 नवंबर तक ये प्रतिबंध रहेगा.
सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सुरक्षा को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहित की धारा 163 के तहत ये फैसला लिया गया है. आदेश के अनुसार, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्काई लालटेन को बेचने, स्टोर करने और उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. कंदील से लोगों की जान को गंभीर खतरा हो सकता है और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें-दिवाली से पहले बिगड़ी दिल्ली की हवा, प्रदूषण से हो सकता है आंखों को नुकसान, ऐसे करें बचाव
दरअसल, 2015 में उड़ते स्काई लैंटर के कारण 36 मंजिला इमारत में आग लग गई थी. ऐसे में ये फैसला लिया गया है. जो लोग आदेश का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्सन 223 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.