Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में अगर आगामी विधानसभा चुनावों में महाविकास आघाडी (MVA) की जीत होती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है. हालांकि एमवीए के सीएम सीएम के पद को लेकर कुछ दिनों पहले जमकर घमासान मचा रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण का बयान सामने आया है.
अगर जीती एमवीए तो कांग्रेस का होगा सीएम
उन्होंने दावा किया कि अगर आने वाले विधानसभा चुनाव में एमवीए (MVA) की जीत होती है तो मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी का होगा. हालांकि अभी दोनों ही गठबंधन बिना सीएम फेस के चुनावी मैदान में है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण दक्षिण कराड से अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी अतुल भोसले के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-व्हाइट हाउस में Donald Trump और बाइडेन की भेंट, जानें क्या हुई दोनों में बात?
एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना
वहीं उन्होंने अतुल भोसले के उनसे ज्यादा फंड लाने के दावों पर कहा है कि यह सब बकवास है. पिछले 10 सालों में जो भी संभव था वह किया गया है. वहीं एकनाथ सिंदे सरकार को पागल करार देते हुए बताया कि वो आपको वह सब कुछ दे रहे हैं जो आप मांगते है लेकिन औपचारिक रूप से कुछ भी स्वीकृत नहीं किया जाता है. सब कुछ दिखावा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.