डीएनए हिंदी: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर मंगलवार बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक ऑयल टैंकर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि लोनावाला और खंडाला के बीच यह हादसा हुआ. टैंकर में कोई रासायनिक पदार्थ भरा था. उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने के बाद टैंकर में आग लगी और रसायन में विस्फोट होने से निकले अंगारे सड़क पर चल रहे वाहनों पर गिरने लगे.
लोनावाला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क पर चल रहे चार वाहन चालक इस घटना में घायल हो गए और तीन की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मृतकों में एक व्यक्ति टैंकर में सवार था. वहीं टैंकर में सवार दो लोग घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली समेत उत्तर भारत में फिर आया जोरदार भूकंप, जम्मू-कश्मीर में था केंद्र
अग्नि विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. लोनावाला से ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टैंकर में आग इतना भयानक लगी है कि लपटें करीब 10 फीट ऊंची तक उठ रही हैं.
पुल के नीचे भी आग फेल गई, जो ऑयल के फैलने के कारण लगी. पुल के नीचे जलते टैंकर का कुछ हिस्सा गिरने से एक और दर्दनाक हादसा हुआ है. पुल के नीचे से गुजर रही 12 साल की एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची के ऊपर जलते हुए अंगारे गिर गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर