Mumbai: मुंबई है दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, सफाई में कौन है अव्वल, जान लीजिए

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 15, 2023, 12:46 PM IST

मुंबई है दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर.

IqAir के मुताबिक दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर मुंबई है.

डीएनए हिंदी: मुंबई दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. ग्लोबल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पर काम करने वाली स्विट्जर लैंड की एक एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग कंपनी की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मुंबई दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है. आंकड़ों में दिखाया गया है कि भारत में मुंबई का AQI, दिल्ली से भी खराब है. मुंबई के बाद भारत में सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली और कोलकाता हैं.

बोस्निया का साराजेवो शहर दुनिया सबसे प्रदूषित शहर है. 29 जनवरी और 8 फरवरी के बीच इस शहर में प्रदूषण की दर दुनिया में सबसे अधिक थी. इस शहर का AQI खतरनाक स्तर पर है. IqAir के मुताबिक यहां का AQI 163 पर है. तीसरे स्थान पर पाकिस्तान का लाहौर है. अमेरिकी AQI के मुताबिक दिल्ली प्रदूषित शहरों की लिस्ट में छठे स्थान पर है. भारत का कोलकाता शहर 135 यूएस एक्यूआई के साथ सत्रहवें स्थान पर है.

दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में मिलानो, काठमांडू, हनोई और ढाका भी शामिल हैं. मिलानो का एयर क्वालिटी इंडेक्स 162 पर है. काठमांडू का एयर क्वालिटी इंडेक्स 155 पर है. हनोई का 151 और ढाका का एयर क्वालिटी इंडेक्स 149 पर है.


दुनिया का सबसे साफ शहर कौन सा है?

दुनिया का सबसे साफ शहर अमेरिका का साल्टलेक है. साल्टलेक का एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 है. यह दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर है. यहां की हवा में प्रदूषक सबसे कम हैं. सैन फ्रांसिस्को दुनिया में दूसरे नंबर का सबसे स्वच्छ शहर है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स सिर्फ 4 है. भारत में इसकी तुलना में कोई जगह ही नही हैं. 

कैसे तैयार होता है एयर क्वालिटी इंडेक्स का डेटा?

IqAir नियमित रूप से SAFAR के सभी 9 एयर क्वालिटी विजिलेंस स्टेशन से डेटा रिसीव करता है. यही संस्था अपनी वेबसाइट पर वर्ल्ड रैंकिंग की एक लिस्ट तैयार करती है. 10 जनवरी तक मुंबई 10वें स्थान पर था, वहीं फरवरी में यह शहर दूसरे स्थान पर पहुंच गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.