देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पिछले कुछ दिनों से क्राइम से दहली हुई है. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लोग भूले भी नहीं थे कि एक और मामले ने सबको हिलाकर रख दिया है. दिंडोशी में सोमवार को एक युवक को भीड़ ने बीच सड़क पर पीट-पीटकर मार डाला. बेटे को बचाने के लिए मां उसके ऊपर लेट गई, लेकिन किसी को तरस नहीं आया. वहीं बुजुर्ग पिता भी बेटे की जान की भीख मांगता रहा. पुलिस ने मामला दर्ज 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम आकाश माइन था. आकाश का सड़क पर ओवरटेक करने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसी बीच मारपीट शुरू हो गई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स को लोग पीट रहे हैं. वीडियो में एक महिला दिखाई दे रही है, जो पीड़ित के ऊपर लेटकर उसे बचाने की कोशिश कर रही है.
महिला के बचाने के बावजूद भी भीड़ नहीं रुक रही है और युवक को लात-घूंसों से पीटे जा रही है. वही एक बुजुर्ग लोगों के सामने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा है. लेकिन लोग उसके बेटे को पीटने से तब तक पीछे नहीं हटे, जब तक आकाश की मौत नहीं हो गई.
पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिंडोशी पुलिस ने इस घटना के बाद हत्या का मामला दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठा दिए हैं.
बीच सड़क पर इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी वहां नजर नहीं आया. अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो शायद युवक की जान बच जाती. जिस तरह बीच सड़क पर युवक की पीट-पीटकर हत्या हुई उसने एक बार फिर मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं. बीते शनिवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से पुलिस कटघरे में पहले ही थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.