उत्तराखंड के मसूरी में चाय में थूक मिलाकर बेचने वाले चायवाले का पर्दाफाश हो गया है. इस घिनौनी घटना का वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया है. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में मसूरी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि ये घटना किसी पर्यटक के कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक चाय में थूक रहा है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं.
पुलिस ने दी जानकारी
मसूरी को पहाड़ों की शहर कहा जाता है. यहां आए दिन कई लोग घूमने जाते हैं. यहां कई स्टॉल्स बने हुए हैं जहां लोग चाय पीते हैं और मैगी भी खाते हैं. इसी फेमस टूरिस्ट प्लेस से अब एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक टी स्टाल पर चाय बनाने वाले आदमी को चाय में थूकते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने बाताया कि देहरादून निवासी हिमाषु विश्नोई मसूरी में वीडियो बना रहा था तभी उसने देखा कि जो लड़का चाय बना रहा था वह चाय बनाने के बरतन में थूक रहा था.
मसूरी में चाय में थूक डाल कर चाय परोसने वाले दो युवक के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
देहरादून निवासी हिमाषु विश्नोई मसूरी में वीडियो बना रहा था तो उसने देखा कि जो लड़का चाय बना रहा था वह चाय बनाने के बरतन में थूक रहा था और जब उसनें वीडियो बना रहा था तो उसने वीडियो में भी… pic.twitter.com/1wA4MR89Xw
ये भी पढ़ें-UP-Gujarat के बाद अब MP में भी ट्रेन डिरेल करने की साजिश, ग्वालियर में पटरी पर रखा मिला लोहे का रॉड
चाय वाले ने किया विरोध
जब उसने चाय वालों को ऐसा करने से रोका तो दोनों चाय बेचने वालो ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसे मारने की धमकी भी दी. मामले की शिकायत मिलते ही मसूरी पुलिस ने दोनों चाय बेचने वाले नौशाद और हसन अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को ढूंढ रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.