उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके पूरे गैंग को अरेस्ट किया है. दुल्हन बन लूटने वाली इस महिला के गैंग में कुल 7 लोग थे. गैंग के पास से बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के जेवर भी बरामद किया गया है. दरअसल कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के निवासी निक्की ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. गांव खेड़ी दूदाधारी के बादल की शादी आरोपी निक्की की शादी आरोपी महिला से 1 मार्च को हुई थी. शादी के अगले ही दिन वह जेवर और बाकी कीमती सामान लेकर रफू चक्कर हो गई थी.
यूपी और उत्तराखंड के कई परिवारों को बनाया था शिकार
पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस (UP Police) ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की और पूरे गैंग का पता लगाया. मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया कि गैंग में आरोपी निक्की के अलावा 7 लोग हैं. सबको गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. ऐसी जानकारी है कि गैंग ने अब तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई परिवारों को अपना शिकार बनाया था.
यह भी पढ़ें: शराब नीति के बाद अब फंडिंग मामले में घिरे केजरीवाल, LG ने की NIA जांच की सिफारिश
धूमधाम से शादी कर माल लूटकर हो जाते थे फरार
पुलिस ने बताया कि पहले गैंग ऐसे परिवार का पता लगाता था जिसमें शादी के लायक कोई लड़का हो. फिर निक्की के दिखाने की रस्म होती थी और बाकी गैंग मेंबर उसके भाई-बहन और दूसरे रिश्तेदार बन जाते थे. धूमधाम से शादी कर फिर जेवर और कैश लेकर फरार हो जाते थे. अब तक कई शहरों में गैंग ने कई परिवारों को अपना शिकार बनाया था.
यह भी पढ़ें: 3 घंटे में हटाएं सभी गलत सूचनाएं, तीसरे चरण के मतदान से पहले EC का एक्शन
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.