Maharashtra Election: चुनाव से पहले काटे जा रहे हजारों वोटर्स के नाम, महाराष्ट्र में शुरू हुआ एक नया बवाल!

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 20, 2024, 10:17 AM IST

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले महा विकास आघाडी के नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही राज्य के हर निर्वाचन क्षेत्र से 10 हजार वैध मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं. 

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) के नेताओं ने BJP पर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से कम से कम 10,000 वैध मतदाताओं के नाम हटवाने का आरोप लगाया है. शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि BJP की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले मतदाता सूची से वैध मतदाताओं के नाम हटवाने और फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल करवाने की साजिश में शामिल थे. 

वैध मतदाताओं का हटाया जा रहा नाम 
उन्होंने कहा, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 10,000 वैध मतदाताओं के नाम हटाने की साजिश का पर्दाफाश हो चुका है. हम लोगों में जागरूकता फैलाएंगे और जरूरत पड़ने पर उन लोगों के साथ निर्वाचन कार्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे, जिनके नाम काटे गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का कहना है कि एमवीए नेताओं ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की है. विपक्षी गठबंधन इस मामले में निर्वाचन आयोग को एक विस्तृत ईमेल भी भेजेगा.

जिनके नाम हटाए गए वह जाति ‍विशेष और धर्म विशेष से जुड़े हैं 
कांग्रेस नेता पटोले ने कहा, "विधानसभा चुनाव हारने के डर से वैध मतदाताओं के नाम हटवाए जा रहे हैं. अन्य राज्यों के फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल किए जा रहे हैं. कुछ अधिकारी BJP के साथ मिले हुए हैं. अगर निर्वाचन आयोग पारदर्शी तरीके से विधानसभा चुनाव नहीं करवाएगा, तो महाराष्ट्र की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन मतदाताओं के नाम काटे गए हैं. वह जाति ‍विशेष और धर्म विशेष से जुड़े हुए हैं. 

इन जगह से हटाए गए नाम
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि एमवीए ने पाया है कि शिरडी, अरवी, चंद्रपुर, कैम्पटी, कोथरुड, गोंदिया, अकोला पूर्व, नागपुर, चिखली, कणकवली, खामगांव, चिमूर और धामनगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे हजारों वैध मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग किया था.


यह भी पढ़ें: बसपा ने फूलपुर से बदला प्रत्याशी, शिवबरन पासी की जगह ये अब ये नेता लड़ेंगे उपचुनाव


क्यों नहीं हटाया जा रहा ECI महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक को 
इसी बीच, पटोले ने सवाल किया कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए ECI महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (रश्मि शुक्ला) को क्यों नहीं हटा सकता, जबकि उसने चुनावी राज्य झारखंड में ऐसा कदम उठाया है. निर्वाचन आयोग ने शनिवार को झारखंड सरकार को राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया, क्योंकि पिछले चुनावों में उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.