'मेरी किडनी Fail हो सकती थी, मेरी मौत हो सकती थी, अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर लगाए यातनाएं देने के आरोप

मीना प्रजापति | Updated:Oct 06, 2024, 03:25 PM IST

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम से गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है. केजरीवाल ने अमित शाह पर जेल में यातनाएं देने के आरोप लगाए हैं.

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडिय में जनता की अदालत कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं, अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि आपने मुझे जेल में यातनायें दीं, मेरी इन्सुलिन बंद की. मेरी किडनी Fail हो सकती थी, मेरी मौत हो सकती थी. क्या आपका यही मकसद था? आपको भी डायबीटीज है. आप गुजरात में 4 महीने जेल में रहे. क्या आपकी भी इन्सुलिन बंद कर दी गई थी?

'मैं भाजपा के लिए प्रचार करूंगा, अगर...
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली में दूसरी बार 'जनता की अदालत' लगाई है. इस मौके पर उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अगर प्रधानमंत्री एनडीए शासित 22 राज्यों में मुफ्त बिजली देने की घोषणा करते हैं तो मैं भाजपा के लिए प्रचार करूंगा. केजरीवाल ने यह भी कहा कि बीजेपी गरीब विरोधी है. उसने दिल्ली में बस मार्शल, डेटा एंट्री ऑपरेटर हटाए, होमगार्ड का वेतन रोक दिया था. 


यह भी पढ़ें - Arvind Kejriwal ने खाली किया CM का बंगला, जानें अब कहां होगा नया ठिकाना


 

डबल इंजन की सरकार मतलब डबल लूट
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि डबल इंजन की सरकार का मतलब है कि डबल लूट, डबल भ्रष्टाचार और बेरोजगारी. केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भाजपा की डबल इंजन वाली 'सरकारें' खत्म हो रही हैं. भाजपा ने पिछले 10 साल में कुछ नहीं किया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Amit shah Arvind Kejriwal Delhi politics