Viral News: कबाड़ में मिली इस चीज़ ने बदल दी शख्स की लाइफ, रातों-रात बना करोड़पति

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 08, 2023, 02:04 PM IST

viral news hindi 

Trending News: कबाड़ ने कैसे बदली एक शख्स की किस्मत और उसे रातोंरात बना दिया करोड़पति, जानने के लिए पढ़ें ये हैरान कर देने वाली खबर.

डीएनए हिंदी: घर का कबाड़ जो आप बाहर फेंकने की फिराक में रहते हैं. वही कबाड़ आपको रातोंरात करोड़पति बना सकता है. जी हां, आपने एक दम सही पढ़ा. क्योंकि ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां घर के कबाड़ ने एक शख्स की किस्मत रातोंरात बदल दी और उसे करोड़पति बना दिया. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये कबाड़ से करोड़पति बनने का मामला और कौन है वो लकी इंसान जिसकी किस्मत इस तरह अचानक है पलटी...

कैसे बदली किस्मत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस शख्स की किस्मत ने इतना बड़ा यू-टर्न लिया है उसका नाम एक्सेकिल हिनोजोसा है और वो चिली का रहने वाला है. उसे घर में कबाड़ हटाते हुए एक पुरानी बैंक पासबुक मिली, जो उसके पिता के नाम थी. उस बैंक अकाउंट के बारे में किसी को नहीं पता था और एक्सेकिल के पिता को गुजरे हुए भी कई साल हो चुके थे. उसके पिता ने अपने बैंक अकाउंट में सन् 1960-70 में घर खरीदने के लिए पैसे जमा कर रखे थे. अकाउंट में चिली करेंसी में 1.40 लाख पीसो जमा कराए हुए थे.

ये भी पढ़ें: बस, ट्रेन और फ्लाइट के टिकट पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, यहां से करें बुक

एक्सेकिल हिनोजोसा ने इस बैंक पासबुक मिलने के बाद खोजबीन शुरू की तो पता चला कि यह बैंक बंद हो चुका है. जिसके बाद उन्होंने देखा कि पासबुक पर एक जगह छपा था ‘स्टेट गारंटीड’. जिसका मतलब है बैंक पैसे देने में विफल रहता है तो सरकार उसका भुगतान करेगी. लेकिन उसे सरकार ने भी पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद हिनोजोसा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. 

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर ग्राहक से पैकिंग के लिए वसूले गए 60 रुपये, जानें क्या बोला जोमैटो

शख्स ने कोर्ट में दी ऐसी दलील 

एक्सेकिल हिनोजोसा ने कोर्ट में दलील दी कि वह पैसा उनके पिता की मेहनत की कमाई है. उन्हें पैसे लौटाने की गारंटी दी गई है. अगर बैंक बंद भी हो जाता है तो उन्हें पैसे लौटाया जाना चाहिए. दलील सुनकर कोर्ट ने सरकार को महंगाई भत्ते और ब्याज के साथ करीब 1 बिलियन पीसो अमाउंट लौटाने का आदेश दिया और हिनोजोसा अचानक से करोड़पति बन गया. भारतीय करेंसी में देखें तो यह रकम करीब 10 करोड़ रुपए है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.