Assembly Elections 2023: अब शुरू होगा 2024 का सेमीफाइनल, 3 राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान आज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 18, 2023, 10:26 AM IST

Assembly Elections

Assembly Elections: चुनाव आयोग आज मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान करने जा रहा है. इन राज्यों में फरवरी-मार्च में चुनाव होंगे.

डीएनए हिंदी: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले 2023 में 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें से तीन राज्यों के चुनावों की तारीखों का ऐलान बुधवार को चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से किया जाएगा. खबरों के मुताबिक, चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा के चुनावों (Meghalay Assembly Elections) की औपचारिक घोषणा की जाएगी. मौजूदा समय में त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है. मेघालय में एनपीपी गठबंधन की सरकार है जिसमें बीजेपी भी शामिल है. वहीं, नागालैंड में एनडीपी और बीजेपी के गठबंधन की सरकार है और नेफियू रियो सीएम हैं.

त्रिपुरा के पिछले चुनाव में बीजेपी ने लंबे समय से सत्ता पर काबिज लेफ्ट को हरा दिया था. हालांकि, कुछ महीने पहले बीजेपी ने अपने ही सीएम बिप्लब देब को हटाकर माणिक साहा को सीएम बनाया है. बीजेपी का कहना है कि वह चुनाव में डॉ. माणिक साहा के नाम पर ही उतरेगी. वहीं, मेघालय में बीजेपी चाहकर भी अपना विस्तार नहीं कर पा रही है और उसे कोनराड संगमा के पीछे ही चलना है.

यह भी पढ़ें- BJP के तेजस्वी सूर्या ने खोल दिया था फ्लाइट का Exit Gate? एक महीने बाद खुली पोल

पूर्वोत्तर में कौन मारेगा बाजी?
कोनराड संगमा की पार्टी अब पूर्वोत्तर के कई राज्यों में फैल चुकी है और वह राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी हासिल कर चुकी है. मेघालय में कोनराड संगमा की पार्टी NPP मजबूत स्थिति में है. हालांकि, पूर्वोत्तर के राज्यों में लंबे समय तक शासन कर चुकी कांग्रेस भी खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है. वहीं, नागालैंड में लगातार बदलाव जारी है. पहले भी कई बार देखा गया है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में चुनाव पूर्व गठबंधन और चुनाव के बाद वाले गठबंधन में काफी फर्क होता है.

यह भी पढ़ें- Kashmir Row: ...कभी नहीं खत्म होगा कश्मीर से आतंकवाद, फारूक अब्दुल्ला ने क्यों कहा?

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर के इन तीनों ही राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च की अलग-अलग तारीखों को खत्म होगा. उससे पहले विधानसभा चुनाव कराने होंगे और नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा सीटों की संख्या 60-60 है. यानी सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को कुल 31 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.