डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के नागपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर नागपुर पुलिस ने नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह पहले नाबालिग लड़कियों के साथ गंदी हरकतें करता था और फिर मंदिर में जाकर अपनी गलतियों की माफी मांगता था. पुलिस पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उस पर पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नागपुर के धन्तोली इलाके में 3 अक्टूबर को एक नाबालिग लड़की बस से उतरकर अपने अपार्टमेंट की तरफ जा रही थी. इस दौरान एक युवक ने खुद को कुरियर वाला बताते हुए उसे रोक लिया. मौका मिलते ही शख़्स ने नाबालिग लड़की के साथ गंदी हरकतें की. जब लड़की चिल्लाने लगी तो आरोपी वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: 'भारत वालों चुन लो क्या चाहिए बैलेट या बुलेट' खालिस्तानी आतंकी पन्नूं का नया वीडियो, हमास जैसे हमले की दी धमकी
लड़की के परिवार ने थाने में की शिकायत
पीड़िता ने इसकी सूचना अपने परिवार को दी तो घर वाले तुरंत थाने पहुंच गए. परिवारजनों ने धंतोली थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी और इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान 32 साल के शैलेश भोजराज यादव के रूप में हुई. पुलिस थाना के निरीक्षक प्रभावती ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के 6 मामले दर्ज है. इस मामले में भी उसके खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Swiggy डिलीवरी कर्मचारी लगातार 3 दिनों से हड़ताल पर, जानिए क्या आगे भी हो सकती है परेशानी
आरोपी ने छेड़छाड़ के पीछे बताइए ऐसी वजह
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की. इस दौरान आरोपी शैलेश ने बताया कि वह नाबालिग लड़कियों के साथ गलत हरकतें करने के बाद मंदिर में जाकर भगवान के सामने प्रायश्चित करता था. उसने बताया कि वह मंदिर में अपना सर पटकता था. इसके साथ ही आरोपी ने कहा कि वह जैसे ही किसी छोटी लड़की को देखा है तो उसका मन विचलित हो जाता है. वह ऐसे मौके की तलाश में रहता है, जब हम नाबालिग लड़कियों के साथ गलत हरकत कर सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए