नागपुर: हाई स्पीड कार चला रहे नाबालिग ने 5 लोगों को कुचला, 2 की स्थिति गंभीर

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Jun 16, 2024, 09:47 AM IST

Nagpur Road Accident

कार (Car) के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सब्जी की दुकान में घुसने से दो दुकानदार और तीन ग्राहक घायल हो गए. इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

नागपुर (Nagpur) में एक बार फिर से हाई स्पीड कार (High Speed Car) की वजह से सड़क दुर्घटना ( Road Accident) का मामला आया है. ये दुर्घटना नागपुर के नंदनवन (Nandanvan) क्षेत्र में हुई है, जहां एक स्कोडा कार की टक्कर से रोड के किनारे खड़े 5 लोग जख्मी हो गए हैं. इनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. बाकी के तीन लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद अपने घर सकुशल आ चुके हैं. नागपुर के केडीके चौक पर हुई इस घटना में कार चालक नाबालिग है. टर्न लेते समय ब्रेक की बजाय एक्सीलेटर पर पैर पड़ जाने से कार नियंत्रण से बाहर हो गई थी, जिसकी वजह से ये घटना हुई है. 


यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव नतीजों से INDIA अलायंस खुश, MVA साथ में लड़ेगी विधानसभा चुनाव


पुलिस ने दर्ज किया मामला
कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सब्जी की दुकान में घुसने से दो दुकानदार और तीन ग्राहक घायल हो गए. इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. नाबालिग एक छोटे से गैरेज में काम करता है. इसी दौरान रिपेयरिंग के लिए आई एक कार को गैराज के सामने खड़ी करने के लिए वो उसे सड़क पर लेकर आया था. उसी दौरान ये हादसा हो गया. इस मामले में नंदनवन पुलिस ने गैरेज मालिक और नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.