Haryana: आज नायब सैनी लेंगे CM पद की शपथ, PM समेत ये नेता रहेंगे मौजूद, जानें कौन होगा कैबिनेट में शामिल

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 17, 2024, 07:00 AM IST

Nayab Singh Saini: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इसके साथ ही  विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. 

Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद BJP ने तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी कर ली है. विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को एक बार फिर से सीएम के रूप में चुना गया है. वे 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ 10 अन्य विधायकों के भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है.

सूत्रों के अनुसार, हरियाणा कैबिनेट में कुल 14 सदस्य शामिल हो सकते हैं, जिनमें से 13 कैबिनेट मंत्रियों की अधिकतम सीमा है. हालांकि, गुरुवार को सीएम के साथ 10 अन्य विधायकों के शपथ लेने की उम्मीद है. इस मंत्रिपरिषद में विभिन्न जातीय समुदायों को ध्यान में रखते हुए दो दलित, दो जाट, एक ब्राह्मण, एक बनिया, एक अहीर, एक पंजाबी, और एक खत्री समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे. वहीं विधायक दल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में नायब सिंह सैनी को एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुना गया. 

ये विधायक बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री
घनश्याम दास अरोड़ा, अनिल विज, कृष्ण पवार, कृष्ण कुमार बेदी, आरती राव नरबीर, रणबीर सिंह गंगवा, विपुल गोयल, महिपाल ढांडा, सुनील सांगवान, मूलचंद शर्मा

PM मोदी शामिल होंगे शपथग्रहण में  
17 अक्टूबर को पंचकूला में होने वाले शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इसके साथ ही 18 राज्यों के मुख्यमंत्री और 8 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। शपथग्रहण के बाद पीएम मोदी एनडीए के नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, जो होटल ललित में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी.


ये भी पढ़ें- Bihar News: जिसे बताया गया मृत, उसी शख्स को उठा लाई पुलिस, नाम पूछा तो खुल गई पोल


BJP ने बनाया रिकॉर्ड
इस बार के चुनाव में BJP ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. हरियाणा में किसी भी पार्टी ने इससे पहले लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव नहीं जीते थे. BJP ने 90 में से 48 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस को 37 सीटों पर संतोष करना पड़ा. इससे पहले 2014 में बीजेपी ने 47 और 2019 में 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सबसे बेहतर परफॉर्मेंस दिखाते हुए जीत का नया इतिहास रच दिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.