दिल्ली (Delhi) के नांगलोई में रोड रेज केस में पुलिस कॉन्स्टेबल संदीप की हत्या से आम लोग सकते में हैं. पुलिस की जांच में सामने आया है कि कार को सड़क पर लगाकर शराब पी रहे लोगों को कॉन्स्टेबल ने गाड़ी साइड में करने के लिए कहा था. इस पर आरोपियों ने संदीप पर ही गाड़ी चढ़ा दी और कार के साथ करीब 100 मीटर तक घिसटते हुए भी लेकर गए थे. घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे दो और सिपाहियों ने बताया कि चालक के अलावा कार में मौजूद दूसरा आरोपी लगातार कह रहा था कि मार डालो इसको...जान से मार दो.
दो कारों के बीच फंस गया था संदीप
संदीप के साथ ड्यूटी पर मौजूद दो और दिल्ली पुलिस के दो और सिपाही ने घटना के बाद पुलिस में तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों धर्मेंद्र भंडारे और रजनीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को संदीप ने शराब पीने से मना किया था. इसके बाद तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया और फिर वह 100 मीटर आगे लगी एक दूसरी कार में फंस गया था.
यह भी पढ़ें: BJP मेंबर्स बनाने का ऐसा जोश, नेटवर्क नहीं मिला तो पेड़ पर चढ़े कार्यकर्ता
संदीप के साथ मौजूद खुशी राम ने बताया कि कार में सवार दोनों आरोपी शराब पी रहे थे. जब एक आरोपी ने संदीप पर गाड़ी चढ़ाई, तो दूसरा बोल रहा था कि इसको मार डालो, छोड़ना नहीं. इस घटना का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हुआ है. सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान हुई है. इनमें से एक पर शराब तस्करी का आरोप है,
अलवर का रहने वाला था संदीप
घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां एंबुलेंस में ही मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है. संदीप के साथी खुशी राम ने बताया कि वह मूल रूप से अलवर का रहने वाला था और दिल्ली में उनके साथ किराए पर रहता था.
यह भी पढ़ें: 'जब तक PM Modi को पद से हटा नहीं देता तब तक जिंदा रहूंगा', खरगे के बयान पर गरमाई सियासत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.