Narendra Modi birthday today: पीएम मोदी के 10 बड़े फैसले जिन्होंने बदल दी भारतीय राजनीति की दिशा

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 14, 2024, 12:59 PM IST

PM Narendra Modi

पीएम मोदी की पहचान एक ताकतवर नेता की है. पीएम मोदी लगातार तीसरी बार पीएम चुने गए हैं. आइए आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा लिए गए 10 बड़े फैसलों के बारे में जानते हैं.

PM Modi Birthday Special: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी की पहचान बड़े फैसले लेने वाले नेता के तौर पर होती है. वो पिछले 10 सालों से देश के पीएम हैं. इस सालों में उन्होंने कई बड़े फैसले लिए जिन्होंने देश की राजनीति की दिशा और दशा बदल दी. पीएम मोदी के इन फैसलों ने उन्हें पूरी दुनिया में एक मशहूर नेता के तौर पर स्थापित किया है. उनकी छवि दुनिया भर में एक ताकतवर नेता की है. पीएम मोदी लगातार तीसरी बार पीएम चुने गए हैं. आइए आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा लिए गए 10 बड़े फैसलों के बारे में जानते हैं.

राम मंदिर का निर्माण
पीएम नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा हासिल ये रहा कि उनके कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है. अयोध्या का राम मंदिर बीजेपी का काफी पुराना मुद्दा रहा है. ऐसे में उनकी अगुवाई में राम मंदिर का बनना बड़ी बात है. उनके बड़े फैसले से 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का निर्माण हो गया. 

तीन तलाक की फैसला
पीएम मोदी के कार्यकाल में तीन तलाक को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार की ओर से मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से छुटकारा मिला.

आर्टिकल 370
नरेंद्र मोदी के शासनकाल में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को समाप्त करना एक बेहद ही निर्णायक कदम था. इस फैसले से भारत की कश्मीर पॉलिसी में बड़ा बदलाव आया है. 
 
महिला आरक्षण बिल
पीएम मोदी की सरकार में महिला आरक्षण बिल का पास होना एक बेहद ही अहम फैसला था. लोकसभा और राज्य के विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी का आरक्षण दिया गया है. इससे महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी.

स्वच्छ भारत अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता को लेकर बड़े अभियान की शुरुआत की, जिसे उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान का नाम दिया. मोदी ने इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 से की थी. जिसे उन्होंने जनआंदोलन का रूप दे दिया. इस अभियान का परिणाम है कि देश खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त को चुका है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस अभियान की वजह से 70 हजार नवजातों की जान बच गई.

नमामि गंगे
गंगा नदी के प्रदूषण को समाप्त करने और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए मोदी सरकार ने नमामि गंगे योजना की शुरुआत की. इस योजना की वजह से गंगा और अन्य नदियों का अस्तित्व आज भी कायम है.

'वन रैंक, वन पेंशन'
मोदी सरकार की वन रैंक वन पेंशन योजन बेहद ही अहम योजना है. इसके तहत पूर्व सैनिकों के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. 

जन धन योजना
जन धन योजना पीएम मोदी के शासन में एक बड़ा स्कीम है. इससे करोड़ों भारतीय लाभान्वित हुए हैं. 

आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत योजना की बात करें तो इस योजना ने भारत की तकदीर बदलकर रख दी. इसके तहत करोड़ों लोगो को मुफ्त में इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है.   

पीएम किसान सम्मान निधि
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत साल में तीन बार किसानों को 2-2 हजार की राशि दी जाती है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.