2500 कमांडो, 500 CCTV और नो फ्लाई जोन... मोदी के शपथ समारोह में जमीन से लेकर आसमान तक यूं रहेगा सुरक्षा घेरा

Written By रईश खान | Updated: Jun 08, 2024, 09:50 PM IST

narendra modi oath ceremony security

Narendra Modi Oath Ceremony Security: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने 9 से 10 जून तक राजधानी में नो फ्लाई जोन घोषित किया है. राष्ट्रपति भवन की तीन लेयर में सुरक्षा तैनात की गई है.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में मिले पूर्ण बहुमत के बाद लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी कल यानी 9 जून को शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी मुल्क के कई राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में होगा. इसके मद्देनजर राष्ट्रपति भवन और नॉर्थ साउथ ब्लॉक को अभेद्य सुरक्षा में तब्दील कर दिया गया है. जमीन से लेकर आसमान तक जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

जानकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन के अंदर और बाहर SPG, एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो, प्रेसिडेंट हाउस सिक्योरिटी, ITBP, दिल्ली पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, IB समेत अन्य खुफिया विभाग की टीमें और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद रहेंगी.

3 लेयर में होगी राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा
राष्ट्रपति भवन की अंदर और बाहर से तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. प्रेसिडेंट हाउस के इनर रिंग में SPG, ब्लैक कमांडों समेत अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की जाएगी. जबकि बाहर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. अर्धसैनिक बलों की 5 कंपनियां और दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) जवानों सहित लगभग 2500 पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने 9 से 10 जून तक राजधानी में नो फ्लाई जोन (No Fly Zone) घोषित किया है. ऊंची इमारतों पर एंट्री ड्रोन सिस्टम तैनात किया गया है. कार्यक्रम के दौरान NSG के पास एंटी ड्रोन सिस्टम की कमान रहेगी. डीआरडीओ  भी एंट्री ड्रोन सिस्टम के माध्यम से निगरानी कर रहा है.


यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग, CWC की बैठक में प्रस्ताव पारित 


विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की कड़े इंतजाम
मोदी के शपथ ग्रहण समारोहा में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका, नेपाल, भूटान समेत अलग-अलग धर्मों के 50 धार्मिक नेता भी शामिल होंगे. इनकी सुरक्षा में अधिकारियों के साथ-साथ खुफिया विभाग के कर्मचारियों को भी तैनात किया जा रहा है. मेहमानों के लिए होटल में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उनके खानी पीने से लेकर कहीं आने-जाने के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं.

नेहरू की बराबरी कर लेंगे मोदी
मोदी लगातार तीसरी बार शपथ लेंगे और वह प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे राजनेता होंगे. बीजेपी को दो पूर्ण कार्यकाल के बाद इस बार अकेले बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी को 240 सीटें मिली. जबकि उसके नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन 293 सीटें जीतने में कामयाब रहा, जो बहुमत के 272 के आंकड़े से 21 ज्यादा हैं. इस बार नीतीश कुमारी की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के समर्थन से गठबंधन सरकार चलेगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.